मंडी: कोरोना महामारी के इस दौर में बहुत से लोग कोरोना योद्धाओं की भूमिका निभा रहे हैं. यह वो लोग हैं जो खुद खतरे के माहौल में दिन रात अपनी सेवाएं देकर समाज को सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं. बात अगर मंडी शहर की करें तो यहां सफाई कर्मचारी निष्काम भाव से अपनी सेवाएं देने में जुटे हुए हैं. शहर को सेनेटाइज करने की बात हो या फिर शहर में पसरी गंदगी को हटाने की, हर काम को शहर में तैनात सफाई कर्मचारी बखूबी निभा रहे हैं.
सफाई कर्मचारी कौशल्या और डिम्पल बताती हैं कि कोरोना महामारी के इस दौर में उन्हें संक्रमण फैलने की चिंता तो सताती रहती है, लेकिन वह अपनी सुरक्षा के साथ-साथ समाज की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं. जब तक यह शहर को साफ नहीं रखेंगे तो संक्रमण को फैलने से कैसे रोक पाएंगे. हालांकि इन्हें नगर परिषद की तरफ से सुरक्षा के सारे उपकरण मुहैया करवाए गए हैं, ताकि इनकी सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके.
नगर परिषद मंडी की अध्यक्ष सुमन ठाकुर बताती हैं कि सफाई कर्मचारियों से लेकर नगर परिषद के प्रत्येक कर्मचारी ने अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन किया है. जब से लॉक डाउन लगा है तभी से ही कर्मचारी दिन रात अपनी सेवाएं देने में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान किसी भी सफाई कर्मचारी ने छुट्टी नहीं ली और जो भी काम इन्हें बताया गया उसका सही ढंग से पालन किया. सुमन ठाकुर के अनुसार सरकार की सुरक्षा के लिए जो सहायता उपलब्ध करवाई गई उसके अलावा भी इन कर्मचारियों के लिए हर संभव मदद करने का प्रयास किया गया है.