हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

करसोग में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

करसोग में क्राइम इन्वेस्टिगेशन के डिविजनल डायरेक्टर टीसी बरागटा के नेतृत्व में बनी टीम ने पुलिस थाना करसोग, पुलिस थाना सुन्नी एवं करसोग शिमला सीमा पर तैनात पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया. कोरोना वॉरियर्स को क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी पूरे भारत में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर रही है.

कोरोना वॉरियर्स
कोरोना वॉरियर्स

By

Published : Aug 9, 2020, 8:42 AM IST

करसोग/मंडी: कोरोना संकट की घड़ी में लोगों की सेवा में जूटे कोरोना वॉरियर्स को क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी पूरे भारत में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर रही है. इसी कड़ी में करसोग में क्राइम इन्वेस्टिगेशन के डिविजनल डायरेक्टर टीसी बरागटा के नेतृत्व में बनी टीम ने पुलिस थाना करसोग, पुलिस थाना सुन्नी एवं करसोग शिमला सीमा पर तैनात पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मनित किया.

इससे पहले पुलिस चौकी पांगणा, स्वास्थ्य केंद्र चुराग, पोस्ट आफिस चुराग, पांगणा, बखरोट आदि स्थानों में सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका हैं. क्राइम इन्वेस्टिगेशन के डिविजनल डायरेक्टर टीसी बरागटा ने बताया कि क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी पूरे भारत मे पुलिस का सहयोग करके कई तरह के अपराधों को रोकने के लिए अपना योगदान दे रही है. इसी तरह से देश इस समय कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

इस दौरान पुलिस कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है. ऐसे में इन कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है. उन्होंने कहा कि क्राइम इन्वेस्टिगेशन आगे भी इसी तरह से समाज कल्याण के लिए में भूमिका निभाने वालों की सम्मानीत करती रहेगी.

बता दें कि देश के साथ प्रदेश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. इस संकट की घड़ी में डॉक्टर, पुलिस कर्मी एवं अन्य विभागों में कई अधिकारी अपनी जान को जोखिम में डालकर दिनरात लोगों की सेवा में लगे हुए है.

कारोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, ड़ाक विभाग व अन्य विभागों के कर्मचारियों ने लॉकडाउन में भी अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. मानवता की सेवा में जुटे ये कर्मचारी असल में सच्चे योद्धा है, जिनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है.

ये भी पढ़ें:ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को IGMC शिमला किया गया शिफ्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details