सरकाघाट: कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए भारत सरकार ने टीकाकरण आभियान शुरू कर किया है. सरकार वैक्सिनेशन अभियान में लोगों से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील भी कर रही है, ताकि इस महामारी से बचा जा सकें.
सरकाघाट के गाहर और समसौह पंचायतों में भी वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. पीएचसी चंदैश में डॉक्टरों ने लोगों का टीकारण किया. पंचायत प्रधान सुशीला देवी ने कहा कि इस टीकाकरण अभियान में लोगों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और इस अभियान को सफल बनाया. इसके लिए वह लोगों का धन्यवाद करती हैं.
तीन वार्डों में टीकाकरण बाकी
दरअसल पीएचसी चंदैश में टीकाकरण शुरू ना होने पर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष प्रकट किया था. जिसके बाद अब पीएचसी में वैक्सीनेशन शुरू कर दिया गया है. अभी तक पंचायत के केवल दो वार्डों गाहर और चंदैश में ही टीकाकरण हुआ है. अभी तीन वार्डों बड़ा समाहल, छोटा समाहल और पट्टा वार्ड बाकी हैं. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से अन्य वार्डों में भी जल्द टीकाकरण करने की मांग की है.