हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में और बढ़ेगी कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार, रोजना लिए जाएंगे 1 हजार सैंपल - कोरोना टेस्टिंग मंडी न्यूज

हिमाचल सरकार के निर्देशानुसार मंडी जिला में कोरोना मामलों की टेस्टिंग में और तेजी लाई जाएगी. अब से जिला में कोरोना जांच के लिए रोजाना कम से कम एक हजार सैंपल लिए जाएंगे. सैंपल की संख्या बढ़ाने के लिए सभी विकासखंडों को लक्ष्य दिए गए हैं. जोनल अस्पताल मंडी और नेरचौक मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ जिला के सभी सिविल अस्पतालों में रैपिड एंटीजेन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है.

Corona testing
Corona testing

By

Published : Dec 4, 2020, 9:59 PM IST

मंडी:हिमाचलसरकार के निर्देशानुसार मंडी जिला में कोरोना मामलों की टेस्टिंग में और तेजी लाई जाएगी. अब से जिला में कोरोना जांच के लिए रोजाना कम से कम एक हजार सैंपल लिए जाएंगे. सैंपल की संख्या बढ़ाने के लिए सभी विकासखंडों को लक्ष्य दिए गए हैं. जोनल अस्पताल मंडी और नेरचौक मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ जिला के सभी सिविल अस्पतालों में रैपिड एंटीजेन टेस्ट की सुविधा उपलब्ध है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने और भी केंद्र स्थापित किए हैं. जिला में कुल 43 केंद्रों पर रैपिड एंटीजेन टैस्ट किए जा रहे हैं.

लक्षण दिखने पर तुरंत करवाएं जांच

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों से आगे आकर कोरोना जांच करवाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह समझने की जरूरत है कि कोरोना जांच से रोग का जल्द पता लगने से समय रहते ईलाज संभव है, जिससे बहुमूल्य जीवन बचाए जा सकते हैं. किसी में कोरोना के लक्षण हों, तो वे छिपाएं नहीं और न ही घर पर मनमर्जी से दवाई खाएं. अस्पताल में तुरंत रैपिड टैस्ट करवा लें. इसकी रिपोर्ट 15 से 20 मिनट में आ जाती है. रोग का जल्दी पता लगने से समय पर उचित इलाज दे पाना संभव होगा.

पढ़ें:हिमाचल में कोरोना से निपटने में जयराम सरकार फेल, हाई कोर्ट को देने पड़ रहे निर्देश: विनय शर्मा

ABOUT THE AUTHOR

...view details