करसोग: मंडी जिले के करसोग बस स्टैंड में भी अब कोरोना टेस्ट होगा. करसोग में तहसील मुख्यालय सहित कई विभागों के कार्यालय होने की वजह से बस स्टैंड पर लोगों का अधिक संख्या में आना जाना रहता है. इसको देखते हुए प्रशासन की ओर से बस स्टैंड पर कोरोना सैंपल लेने के लिए सेंटर खोला गया है. अभी इस सेंटर पर सप्ताह में एक ही दिन कोरोना का सैंपल लिया जाएगा. लोग सप्ताह में एक दिन मंगलवार को सुबह 11 से दोपहर 1.30 बजे के बीच स्वेच्छा से अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं. अगर नतीजे प्रशासन की अपेक्षा के मुताबिक रहे तो टेस्टिंग बढ़ाया जा सकता है. सेंटर को सप्ताह में तीन से चार दिन भी खुला रखा जा सकता है.
एसडीएम सहित डीएसपी ने पुलिस टीम के साथ खुद भी व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एसडीएम ने बसों के अंदर जाकर भी लोगों को उचित शारीरिक दूरी और सही तरह से मास्क लगाने के बारे में भी जागरूक किया. इसके अतिरिक्त बस स्टैंड सहित दुकानों व अन्य सार्वजनिक स्थानों में भी लोगों को कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की गई. उधर कारोबारियों ने भी प्रशासन को अपना सहयोग देने का भरोसा दिया है.