हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्वारंटाइन में रह रही महिला की मौत, मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही एम्बुलेंस में तोड़ा दम

दिल्ली से अपने घर आई महिला की सोमवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई. यह महिला कटिंडी पंचायत के बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रही थी. महिला को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.

corona Suspected women died in mandi
क्वांरटाइन महिला की मौत

By

Published : May 18, 2020, 2:05 PM IST

Updated : May 18, 2020, 9:50 PM IST

मंडी: चार दिन पहले दिल्ली से वापस अपने घर आई महिला की सोमवार को मौत हो गई. यह महिला कटिंडी पंचायत में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रही थी. सोमवार को महिला की तबीयत खराब हुई और सांस लेने में दिक्कत होने लगी. जिसके बाद महिला को एम्बुलेंस के माध्यम से मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया.

कोरोना की संभावना को ध्यान में रखते हुए महिला का सैंपल लेकर उसे जांच के लिए भेज दिया गया है. अब सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. महिला कुल्लू जिला की रहने वाली बताई जा रही है जो हाल ही में दिल्ली से अपने मायके आई थी. महिला का मायका कटिंडी पंचायत में बताया जा रहा है जहां यह महिला दिल्ली से आई थी और यहां के क्वारंटाइन सेंटर में रह रही थी.

वीडियो

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने महिला की मौत की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि मामले में तफ्तीश के आदेश दिए हैं और महिला के सैंपल भी कोरोना जांच के लिए भेज दिए गए हैं. एडीसी आशुतोष गर्ग को जांच अधिकारी बनाया गया है. वे इस मामले के हर पहलू की विस्तृत पड़ताल करके अगले 5 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 96,169 हो गई है. जबकि देश में अब तक 3029 कोरोना पीड़ितों की मौत हो चुकी है. वहीं हिमाचल प्रदेश की बात करें तो प्रदेश में रविवार को 2 और कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद हिमाचल में कुल संख्या 80 पहुंच गई है. वहीं, कोविड-19 के संक्रमित एक व्यक्ति के ठीक होने के बाद अब प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 33 हो गई है. जबकि प्रदेश में कोरोना के कारण 3 व्यक्ति कि मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: कोरोना के संकट के बीच निजी स्कूलों ने बढ़ाई फीस, अभिभावकों की बढ़ी परेशानियां

Last Updated : May 18, 2020, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details