मंडी: श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज व अस्पताल नेरचौक की पीसीआर लैब में कोरोना सैंपल्स की जांच शुरू हो गई है. आईसीएमआर की अनुमति के बाद आईजीएमसी शिमला से टेस्टिंग किटें यहां भेजी गई हैं. नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल जांच शुरू होने से अन्य जगहों में वर्क लोड कम होगा और मंडी व सीमांत जिलों को फायदा मिलेगा. पीसीआर मशीन में कोरोना जांच के लिए मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ को पीजीआई में ट्रेनिंग भी दी गई है.
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में शुरू कोरोना सैंपल्स की जांच, IGMC शिमला से भेजी टेस्टिंग किट - मंडी की खबरें
मंगलवार को आईसीएमआर की अनुमति मिलने के बाद श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज व अस्पताल नेरचौक की पीसीआर लैब में कोरोना सैंपल की जांच शुरू हो गई है. इससे पहले रोजाना सैंपल लेकर जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे जाते थे,जिससे अस्पताल स्टाफ को परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
सीएमओ मंडी डॉक्टर जीवानंद चौहान ने बताया कि जोनल अस्पताल मंडी की पीसीआर मशीन को पहले ही नेरचौक मेडिकल कॉलेज शिफ्ट किया जा चुका है. आईसीएमआर की अनुमति मिलने के बाद मंगलवार से मेडिकल कॉलेज में कोरोना सैंपल की जांच शुरू हो गई है. मंडी जिला से आज जांच के लिए 4 सैंपल भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि मंडी के अलावा यहां कुल्लू व लाहौल स्पीति जिला से भेजे जाने वाले सैंपलों की जांच होगी. उन्होंने कहा कि वर्तमान में किए गए सर्वे के तहत भविष्य में बाहरी राज्यों से आ रहे लोगों के सैंपल लेने के बाद ही यहां जांच संभव हो पाएगी. उन्होंने बताया कि इससे पहले रोजाना गाड़ी के माध्यम से सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे जाते थे, लेकिन अब यह झंझट नहीं होगा.