मंडी:प्रदेश सरकार ने बीते 2 नंवबर को स्कूल खोलने की अनुमति दे दी थी, लेकिन 8 दिनों के अंदर ही सैकड़ों से ऊपर अध्यापक और विद्यार्थी कोरोना संक्रमण पाए जा चुके हैं. इसके बाद सरकार की सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी हुई और प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को 11 से 25 नवंबर तक बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं.
वहीं दूसरी ओर शिक्षण संस्थानों में बढ़ते के संक्रमण को लेकर को प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है. प्रदेश के सभी स्कूलों में अध्यापकों सहित स्टाफ के कोरोना सैंपल जांच के लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को जिला मंंडी के सुंदरनगर के राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के शिक्षकों सहित स्टाफ के सैंपल कोरोना जांच के लिए डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक जांंच के लिए भेजे गए, जिनकी रिपोर्ट वीरवार शाम तक आने की उम्मीद है.