हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गुजरात से सुंदरनगर पहुंचे 82 लोगों के लिए गए कोरोना सैंपल्स, मंगलवार को आएगी रिपोर्ट - corona virus

गुजरात से आए 82 हिमाचलियों को 4 बसों के माध्यम से सुंदरनगर लाया गया है. गुजरात के विभिन्न स्थानों से आए इन लोगों को मंडी जिला प्रशासन के दिशा निर्देशानुसार एसडीएम राहुल चौहान द्वारा इंस्टीट्यूटनल क्वारंटाइन में रखा गया है.

Lal Bahadur Shastri Medical College Nerchok
लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक

By

Published : May 25, 2020, 10:51 PM IST

सुंदरनगर: गुजरात से ट्रेन के माध्यम से ऊना और फिर ऊना से एचआरटीसी की बस में सवार होकर मंडी जिला के सुंदरनगर पहुंचे 82 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए. जानकारी देते हुए एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि 82 लोगों को ऊना से सुंदरनगर लाया गया था.

एसडीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार सोमवार को सभी लोगों की कोविड-19 की सैंपलिंग पूरी कर ली गई है. उन्होंने कहा कि सैंपलिंग के लिए दो डाक्टर्स की टीमों को तैनात किया गया था. सैंपल लेकर रिपोर्ट को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिए गए हैं.

बता दें कि रविवार रात गुजरात से आए 82 हिमाचलियों को 4 बसों के माध्यम से सुंदरनगर लाया गया है. गुजरात के विभिन्न स्थानों से आए इन लोगों को मंडी जिला प्रशासन के दिशानिर्देशानुसार एसडीएम राहुल चौहान द्वारा इंस्टीट्यूटनल क्वारंटाइन में रखा गया है.

लोगों को रहने के लिए प्रशासन की ओर से बीएसएनएल ट्रेनिंग सेंटर,फॉरेस्ट ट्रेनिंग सेंटर और एक निजी गेस्ट हाउस को इंस्टीट्यूटनल क्वांटराइन सेंटर बनाया गया है. इन सेंटर्स पर 24 घंटे पुलिस का पहरा रहेगा. वहीं, अब इन सभी लोगों की कोविड-19 को लेकर पहली सैंपलिंग ले ली गई है. इसके उपरांत 7 वें दिन दोबारा इन लोगों की सैंपलिंग लेकर रिपोर्ट निगेटिव आने पर इनके संबंधित क्षेत्रोंं में होम क्वारंटाइन के लिए भेजा जा सकता है.

गौर हो कि भारत में कोरोना वायरस का प्रसार थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तक संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 1,38,845 तक जा पहुंची है जबकि मृतकों का आंकड़ा चार हजार पार करते हुए 4,021 तक चला गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details