हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोगों को नहीं कोरोना का डर! सरकाघाट में उमड़ी भीड़ से तो यही कहा जा सकता है - himachal pradesh news

शनिवार और रविवार को बाजार बंद होने के बाद सोमवार को सरकाघाट बाजार में इतनी भीड़ उमड़ी की कारोबारी भी हैरान रह गए. वहीं, सरकाघाट से दूसरे स्थानों पर जाने वाली और दूसरे स्थानों से आने वाली बसों में खूब भीड़ दिखी. जहां दुकानों में लोगों को सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाते हुए देखा गया. वहीं, बसों में तो सामाजिक दूरी तो मजाक बनकर रह गई.

Sarkaghat latest news, सरकाघाट लेटेस्ट न्यूज
फोटो.

By

Published : Apr 26, 2021, 4:11 PM IST

सरकाघाट:कोरोना के भयानक रूप को देखते हुए भी लोग बेखौफ हैं. कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन लोगों को इससे कोई लेना देना नहीं है. जी हां, सरकाघाट क्षेत्र में लोगों द्वारा कोरोना नियमों को दरकिनार किया जा रहा है. शनिवार और रविवार को बाजार बंद होने के बाद सोमवार को सरकाघाट बाजार में इतनी भीड़ उमड़ी की कारोबारी भी हैरान रह गए.

बसों में खूब भीड़

सोमवार को बाजार खुलने के बाद सुबह से ही सरकाघाट बाजार में लोगों को आते हुए देखा गया. सरकाघाट से दूसरे स्थानों पर जाने वाली और दूसरे स्थानों से आने वाली बसों में खूब भीड़ दिखी. जहां दुकानों में लोगों को सामाजिक दूरी की धज्जियां उड़ाते हुए देखा गया. वहीं, बसों में तो सामाजिक दूरी तो मजाक बनकर रह गई.

फोटो.

'लोग बेखौफ होकर घूम रहे हैं'

कई बसों में इतनी भीड़ दिखी कि लोग एक दूसरे से सटे हुए दिखाई दिए. कई लोगों को मास्क बस मुंह से लटकाए हुए ही देखा गया. बाजार में स्थिति बैंकों और एटीएम पर भी लोगों को लेन देन करते हुए भीड़ में देखा गया. बता दें कि इन दिनों शादियां चल रही हैं तो ऐसे में लोग शादियों की खरीददारी के लिए बाजारों में पहुंच रहे हैं. मगर लोग बेखौफ होकर घूम रहे हैं, जिसके चलते कोरोना महामारी का खतरा कई गुना बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल सरकार ने केंद्र से मांगे 3000 ऑक्सीजन सिलेंडर, बेड क्षमता 3 हजार से ज्यादा करने का लक्ष्य

ABOUT THE AUTHOR

...view details