मंडी : लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाते समय एक महिला की एम्बुलेंस में मौत हो गई थी. महिला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है. महिला कुल्लू जिला की रहने वाली है.
बता दें कि 15 मई को महिला को एम्बुलेंस के माध्यम से दिल्ली से कटिंडी लाया गया था. सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने कहा कि उक्त महिला की बीमारी के बारे में स्वास्थ्य विभाग को कोई जानकारी नहीं दी गई और इसे सीधे क्वारंटाइन कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि महिला का दिल्ली में भी उपचार चल रहा था. सोमवार को जब महिला को सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो इसे एम्बुलेंस के माध्यम से लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही इसने दम तोड़ दिया.