हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में क्वारंटाइन के दौरान मृतक महिला की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव - mandi news

कुल्लू जिला की रहने वाली महिला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है.

Lal Bahadur Shastri Medical College Nerchok
लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक

By

Published : May 18, 2020, 10:00 PM IST

मंडी : लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाते समय एक महिला की एम्बुलेंस में मौत हो गई थी. महिला की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है. महिला कुल्लू जिला की रहने वाली है.

बता दें कि 15 मई को महिला को एम्बुलेंस के माध्यम से दिल्ली से कटिंडी लाया गया था. सीएमओ मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने कहा कि उक्त महिला की बीमारी के बारे में स्वास्थ्य विभाग को कोई जानकारी नहीं दी गई और इसे सीधे क्वारंटाइन कर दिया गया.

बताया जा रहा है कि महिला का दिल्ली में भी उपचार चल रहा था. सोमवार को जब महिला को सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो इसे एम्बुलेंस के माध्यम से लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही इसने दम तोड़ दिया.

मेडिकल कॉलेज में जब एम्बुलेंस के बीच महिला को जांचने के लिए डॉक्टर पहुंचे तो महिला मृत अवस्था में थी. वहीं पर महिला का सैंपल लिया गया और उसे जांच के लिए लैब भेजा गया. सोमवार शाम को आई रिपोर्ट में महिला का सैंपल निगेटिव पाया गया. इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.

मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले किया जाएगा. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मृतक महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई है और मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने मामले में तफ्तीश के आदेश दिए हैं. एडीसी आशुतोष गर्ग को जांच अधिकारी बनाया गया है. वे इस मामले के हर पहलू की विस्तृत पड़ताल करके अगले 5 दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details