मंडी:कोरोना पॉजिटिव युवक ने समझदारी दिखाई और नतीजा यह निकला कि आज उसके साथ आए दो युवक और परिवार के सदस्य इस बीमारी की चपेट में आने से बच गए. यह समझदारी वाला काम किया है मंडी जिला के जोगिंद्रनगर उपमंडल निवासी उस युवक ने जो हाल ही में दिल्ली से लौटा था और अब कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
उक्त युवक का उपचार लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक में चल रहा है जहां यह पूरी तरह से स्वस्थ है. इस युवक के साथ दिल्ली से टैक्सी में आए दो अन्य युवक और इसके परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि कर दी है.
उक्त युवक एक ऑडियो संदेश सामने आया है. जिसमें यह युवक दिल्ली से जोगिंदर नगर तक आने और घर में बरती गई सावधानियों के बारे में बताता हुआ सुनाई दे रहा है. जांच पड़ताल में यह ऑडियो उसी युवक का पाया गया. युवक ने ऑडियो में बताया कि उसे यह मालूम नहीं था कि वह कोरोना से संक्रमित हो चुका है. जब दिल्ली से घर से लिए रवाना हुआ तो मुंह को मास्क से ढका और हाथ को सेनेटाइजर से बार-बार साफ करता रहा.
टैक्सी में सवार दूसरे लोगों के साथ कोई क्लोज कांटेक्ट नहीं किया. घर पहुंचने से पहले पत्नी को फोन करके पानी गर्म करने को कहा और घर पहुंचते ही नहाया और पहने हुए कपड़ों को खुले में रख दिया. इसके बाद खुद को एक अलग कमरे में आइसोलेट कर दिया. दूर से परिवार के सदस्यों के साथ बात करता रहा और अपने खाने-पीने के बर्तन भी अलग से रख दिए.