हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव महिला स्वस्थ होने पर भेजी गई घर, बेटे की मौत पर जोर-जोर से रोई मां

सरकाघाट की कोरोना वायरस संक्रमित महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हे घर वापस भेज दिया है. अस्पताल से बाहर निकलते ही बेटे की मृत्यु के गम में मां जोर-जोर रोई.

Corona positive woman sent home after getting fit
कोरोना पॉजिटिव महिला स्वस्थ होने पर भेजी घर

By

Published : May 17, 2020, 8:51 PM IST

मंडी: कोरोना वायरस ने बहुत से लोगों को जिंदगी भर के जख्म दिए हैं. जो शायद कभी नहीं भर पाएंगे. हाल ही में कोविड-19 से सरकाघाट का युवक काल का ग्रास बन गया. जरा सोचिए क्या हाल होगा उस मां का जो इस वायरस के आगे इतनी बेबस हो गई कि अपने मृत बेटे का आखिरी बार चेहरा भी नहीं देख पाई.

बता दें कि वह महिला खुद भी कोरोना संक्रमित थी. बेटे की मौत के बाद ऐतिहातन तौर पर महिला और उसके पूरे परिवार की गैर मौजूदगी में ही युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया था.

सरकाघाट की कोरोना वायरस संक्रमित महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हे घर वापिस भेज दिया है. अस्पताल से बाहर निकलते ही बेटे की मृत्यु के गम में मां जोर-जोर रोई. भले की महिला कोरोना से जिन्दगी की जंग जीत ली, लेकिन अपने बेटे को खोने का गम शायद ये मां कभी नहीं भुला पाएगी.

वीडियो रिपोर्ट

महिला को अस्पताल से खुशी-खुशी विदा करने आए लोगों और स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित प्रशासनिक अधिकारीयों की आंखों से आंसू छलक गए. जिला स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमित पाए जाने पर 9 मई को शिमला के मशोबरा से अभिलाषी इंस्टीट्यूट चैलचौक को शिफ्ट कर दिया गया था. इनके साथ प्रताप सिंह टेस्ट में भले ही नेगेटिव आए थे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें अपनी निगरानी में रखने के आदेश दिए हैं.

एसडीएम गोहर अनिल भारद्वाज ने कहा कि दोनों कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने पर सभी बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि इन्हें रविवार को घर भेजा जा रहा है. उपमंडल के सभी विभागों द्वारा मिले भरपूर सहयोग के लिए उपमंडलाधिकारी गोहर ने सभी का धन्यवाद किया है.

ये भी पढ़ें:कार्टन और ट्रे फैक्ट्री शुरू ना होने से बागवानों की बढ़ी चिंता, सरकार से उठाई ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details