हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गुरुग्राम से नेरचौक पहुंचा 51 वर्षीय 'कोरोना पॉजिटिव' मरीज, अस्पताल में मचा हड़कंप

नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एक शख्स के के पहुंचने पर अस्पताल में हड़कंप मच गया जो खुद को कोरोना पॉजिटिव बता रहा है. अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीड़ित व्यक्ति की जांच की जिसके बाद उसे ढांगसी धार कोरोना केयर सेंटर भिजवा दिया गया है.

corona positive patient reached nerchowk hospital from Gurugram
गुरुग्राम से नेरचौक पहुंचा 51 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Jun 9, 2020, 11:08 PM IST

सुंदरनगर: विश्व भर में फैली कोरोना महामारी से निटपने के लिए सरकार और प्रशासन दिन रात मेहनत कर रहे हैं. दूसरी तरफ कुछ लोग इस संक्रमण को फैलाना चाहते हैं. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को मंडी जिला के नेरचौक में देखने को मिला. जहां गुरुग्राम से टैक्सी में सवार होकर एक कोरोना पॉजिटिव शख्स अपनी पत्नी के साथ नेरचौक मेडिकल कॉलेज में इलाज करवाने के लिए पहुंच गया. जिस से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया.

जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 51 वर्षीय व्यक्ति ट्रेक्सी में सवार होकर अपनी पत्नी के साथ गुरुग्राम से अस्पताल आकर अपने आप को कोरोना पाजिटिव बताने लगा. अपने आप को कोरोना पॉजिटिव बताने से मेडिकल कॉलेज नेरचौक में अफरातफरी मच गई और आनन-फानन में मौके पर मौजूद डाक्टरों द्वारा कॉलेज के एमएस डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा को बुलाया गया.

जांच के आधार पर उसकी कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट के बारे में पता चला. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन ने उक्त व्यक्ति को मंडी के ढांगसी धार कोरोना केयर सेंटर भिजवा दिया. मामले में महिला और ट्रेक्सी चालक को भी क्वारंटीन कर दिया गया है.

मामले की पुष्टि करते हुए कोविड-19 अस्पताल के एमएस डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम से आए हुए व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट उन्हें बताई गई. उन्होंने कहा कि रोगी में कोरोना के कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं हैं, उसे ढांगसीधार स्थित कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है. उन्होंने कहा कि मरीज और उसकी पत्नी जिला मंडी के जोगिंद्रनगर के लड़भड़ोल क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details