मंडी: कर्नाटक से मंडी पहुंचे सभी 53 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है. हिमाचल सरकार के निर्णय के अनुसार बाहरी राज्यों से हिमाचलियों को स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से वापस लाने की प्रक्रिया चल रही है.
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कर्नाटक से ट्रेन के जरिए बुधवार को ऊना पहुंचे मंडी जिला वासियों को वहां से एचआरटीसी की बसों के माध्यम से लाया गया. इन सभी को संबंधित उपमंडलों में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है.
इन लोगों को 14 दिन क्वारंटाइन केंद्रों में रखा जाएगा. उसके बाद ही उन्हें घर भेजा जाएगा. ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि गोवा से भी शुक्रवार को सुबह ट्रेन ऊना पहुंचेगी. इस ट्रेन में आने वाले जिला मंडी के लोगों को भी वहां से एचआरटीसी की बसों के माध्यम से लाया जाएगा.