हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट: कनार्टक से मंडी पहुंचे 53 लोग, प्रदेश सरकार का जताया आभार - कोविड-19

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कर्नाटक से ट्रेन के जरिए बुधवार को ऊना पहुंचे मंडी जिला वासियों को वहां से एचआरटीसी की बसों के माध्यम से लाया गया. इन सभी को संबंधित उपमंडलों में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है.

mandi
मंडी

By

Published : May 15, 2020, 9:57 AM IST

मंडी: कर्नाटक से मंडी पहुंचे सभी 53 लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है. हिमाचल सरकार के निर्णय के अनुसार बाहरी राज्यों से हिमाचलियों को स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से वापस लाने की प्रक्रिया चल रही है.

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कर्नाटक से ट्रेन के जरिए बुधवार को ऊना पहुंचे मंडी जिला वासियों को वहां से एचआरटीसी की बसों के माध्यम से लाया गया. इन सभी को संबंधित उपमंडलों में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है.

इन लोगों को 14 दिन क्वारंटाइन केंद्रों में रखा जाएगा. उसके बाद ही उन्हें घर भेजा जाएगा. ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि गोवा से भी शुक्रवार को सुबह ट्रेन ऊना पहुंचेगी. इस ट्रेन में आने वाले जिला मंडी के लोगों को भी वहां से एचआरटीसी की बसों के माध्यम से लाया जाएगा.

वीडियो.

क्वारंटाइन के लिए जारी किए गए दिशा निर्देशों के तहत रेड जोन व ग्रीन जोन से आने वाले लोगों को उसी आधार पर क्वारंटाइन किया जाएगा. रेड जोन से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन व ग्रीन जोन से आने वाले लोगों के लिए होम क्वारंटाइन में रखने की व्यवस्था है.

बता दें कि कर्नाटक से जोगिन्द्र नगर क्षेत्र से भी कुल 10 लोग बुधवार देर रात जोगिन्द्र नगर पहुंचे और प्रशासन द्वारा निर्धारित संस्थागत क्वारंटाइन केंद्र में इन्हें 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है.

लॉकडाउन के कारण कर्नाटक के कोड़गू जिला में पिछले 50 दिनों से फंसे जोगिन्द्र नगर के ऐहजू क्षेत्र के ठारू गांव निवासी परमीत जसवाल ने सकुशल घर वापसी के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details