हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर में HRTC के 3 ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव, संधोल के BMO भी निकले संक्रमित - एचआरटीसी के तीन ड्राइवर कोरोना संक्रमित

धर्मपुर के स्वास्थ्य खंड संधोल के बीएमओ मंगलवार को कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. इसके अलावा एचआरटीसी के तीन ड्राइवर भी कोरोना की चपेट में आए हैं. एचआरटीसी ड्राइवरों की रिपोर्ट करोना पॉजीटिव आने के बाद धर्मपुर में हड़कम्प मच गया है. दरअसल यह ड्राइवर अपने रोज के रूटों में चले हुए थे, इससे उनके संपर्क में आए लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है.

Photo
फोटो

By

Published : Apr 27, 2021, 10:10 PM IST

धर्मपुर:स्वास्थ्य खंड संधोल के बीएमओ मंगलवार को कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं. हल्के जुकाम की शिकायत के बाद जब उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजीटिव निकली. इसके अलावा एचआरटीसी के तीन ड्राइवर भी कोरोना की चपेट में आए हैं.

लोगों की जांच करने में जुटा स्वास्थ्य विभाग

एचआरटीसी ड्राइवरों की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आने के बाद धर्मपुर में हड़कंप मच गया है. दरअसल यह ड्राइवर अपने रोज के रूटों में चले हुए थे, इससे उनके संपर्क में आए लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है. गौरतलब है कि धर्मपुर में रोज कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं. अभी तक एक्टिव केस की संख्या करीब 160 पहुंच चुकी है.

स्वास्थ्य विभाग ने एचआरटीसी चालकों और परिचालकों के कोरोना सैंपल लेना शुरू कर दिए हैं. गौरतलब है कि धर्मपुर विस क्षेत्र में अभी तक कोरोना से 5 लोगों की जान जा चुकी है. बढ़ते मामलों के बावजूद लोग शादियों में नियमों की अनदेखी करते हुए देखे जा रहे हैं. इससे करोना के मामले बढ़ने का खतरा बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें:कोरोना अलर्ट: क्रिया कर्म में पहुंचे 300 लोग, प्रशासन ने लगाया 5 हजार का जुर्माना

ABOUT THE AUTHOR

...view details