सुंदरनगर:मंडी जिला में कोराना संक्रमण की दूसरी लहर का कहर शहरों से अब गांवों में पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की बात की जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के नए केसों ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी हैं.
सैंपलिंग में क्षेत्र के 30 और लोग कोरोना पॉजिटिव
इस बात का उदाहरण जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर में शनिवार को देखने को मिला है. जहां शुक्रवार को नालग गांव की एक 42 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई सैंपलिंग में क्षेत्र के 30 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सैंपलिंग को लेकर स्वास्थ्य विभाग रोहांडा खंड के तहत डॉ. अकांक्षा, फार्मासिस्ट जोगिंद्र राव और नर्स अंजना शर्मा के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया था.
30 और लोगों को संक्रमित पाया गया है
संक्रमित महिला के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कांटेक्ट ट्रेसिंग और एक्टिव केस फाइंडिंग के दौरान क्षेत्र में 30 और लोगों को संक्रमित पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार नालग गांव में 77 रेपिड एंटीजन टेस्ट में 18 और समौण में कुल 55 में 12 सहित कुल 30 लोगों को संक्रमित पाया गया है. वहीं टेस्टिंग में कोरोना संक्रमण से मृत महिला के पति और दो बेटियां भी पाजिटिव आई हैं.
कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है
पुष्टि करते हुए सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि अब शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के लक्षण आने पर जल्द से जल्द अपना टेस्ट अवश्य करवा लें.
ये भी पढे़ं-सलाम! बेटा बीमार है और पति को शुगर, फिर भी कोरोना को हराने का जज्बा कृष्णा के मन में है