सुंदरनगर:कोविड-19 के चलते जिला मंडी में एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान शुरु हो गया है. करीब एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान में टीम घर-घर जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच करेगी. उपमंडल सुंदरनगर में घर-घर लोगों की जांच की जाएगी.
एसएमओ डॉ. चमन ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मंडी सहित सुंदरनगर में 3 से 7 अप्रैल तक 'एक्टिव केस फाइंडिंग' अभियान शुरू किया गया है. इसमें घर-घर जाकर कोरोना वायरस के लक्षणों की जांच की जाएगी. अभियान के तहत सुंदरनगर में स्वास्थ्य विभाग की 52 आशा कार्यकर्ताओं की 26 टीमें घर-घर जाकर कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सर्वे करेंगी.