जोगिंदर नगरः शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को संतुलित व बेहतरीन करने को लेकर आज जोगिंदर नगर शहरी निकाय की पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बैठक आयोजित की गई. बैठक में ट्रैफिक व्यवस्था की निगरानी के साथ नशे के प्रति व्यापक जन जागरूकता लाने पर विचार विमर्श हुआ.
ओवरटेकिंग पर लगाई जाएगी रोक
इस बारे में नगर परिषद का कहना है कि बाजार में गाड़ियों को पास देने के लिए पर्याप्त जगह नहीं रहती है.ओवरटेकिंग के कारण अकसर सड़क दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है. जिस बारे निर्णय लिया गया कि ऊहल होटल से लेकर गुगली खड्ड तक वाहनों की ओवरटेकिंग पर रोक लगाई जाएगी. इस संबंध में उपायुक्त के माध्यम से आवश्यक आदेश जारी किए जाएंगे.
ट्रैफिक व्यवस्था पर तीसरी आंख की रहेगी नजर
इसके अतिरिक्त जोगिंदर नगर शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक के साथ कानून व्यवस्था की बेहतरीन निगरानी को पुलिस प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर 6 एएमपीआर कैमरे भी स्थापित किए हैं. इनके माध्यम से न केवल शहर की कानून व्यवस्था की निगरानी की जाएगी, बल्कि मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी.
नशे के दुष्प्रभावों पर युवाओं को करेंगे शिक्षित
नगर परिषद ने शहर में बढ़ रही नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने की बात रखी. जिस बारे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नगर परिषद, स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस मिलकर नशा निवारण अभियान के तहत कार्य करेंगे. उन्होंने नशे के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए नगर परिषद के नुमाईदों से पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग प्रदान करने का भी आह्वान किया.
पुलिस प्रशासन और नगर परिषद समन्वय से करेगी कार्य