हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में खच्चरों को चराने को लेकर मारपीट में खच्चर मालिक चोटिल, पुलिस ने मामला किया दर्ज - मेडिकल  जांच

खच्चरों को चराने को लेकर उपजा विवाद. शख्स को डंडे से हमला कर किया घायल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

खचरों को चराने को लेकर उपजा विवाद.

By

Published : Aug 14, 2019, 7:50 AM IST

मंडी: जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के डैहर में एक व्यक्ति द्वारा घासनी में खच्चरों को चराने को लेकर विवाद हो गया. यहां खच्चरों के साथ-साथ उसके मालिक के साथ मारपीट के आरोप लगे हैं. डैहर पुलिस चौकी में आरोपी के खिलाफ एफआई दर्ज करवाई गई है.

दरअसल शिकायतकर्ता रमेश कुमार देहवीं गांव निवासी अपनी तीन खच्चरों के साथ रोज की तरह अपने पास के गांव अलसू की अलसेड़ खड्ड की तरफ गया था. जब वो अपनी खच्चरों को खड्ड के पास चरा रहा था तो इसी दौरान वहां डंडा लेकर जमना दास आ धमका.

पीड़ित के मुताबिक खच्चरों के खड्ड के इस पार चराने को लेकर दोनों में काफी देर बहस हुई और जब वो अपनी खच्चरों को लेकर जाने लगा तो जमना दास ने उसका रास्ता रोककर उसके दाहिने हाथ पर डंडे से वार कर दिया, जिससे उसके दाहिने हाथ के अंगूठे में चोट आई है.

पुलिस ने शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिकायतकर्ता का मेडिकल करवा कर आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 व 341 में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details