मंडी: सुंदरनगर की जाम्बला पंचायत के ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच उपजा विवाद अब डीसी मंडी के पास पहुंच गया है. इस मामले में एक पक्ष ने डीसी से मामले में निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई है. रविवार को जांंबला पंचायत के कुछ ग्रामीणों ने पंचायत प्रतिनिधियों पर सीएम व पीएम आवास योजना में रिश्तेदारों के नाम डालने का आरोप लगाया था.
इसकी शिकायत ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी सुंदरनगर को सौंपी थी. शिकायतकर्ता संतोष कुमार ने बताया कि अगले ही दिन जब वह गांव में बनने वाले समुदायिक भवन के निर्माण में हुए जारी पैसे की जानकारी लेने पहुंचा तो, उप-प्रधान ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया और मारपीट की.
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और पीड़ित संतोष कुमार ने उपप्रधान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन जांंच से असंतुष्ट दिख रहे संतोष कुमार ने सोमवार को डीसी और एसपी मंडी से मिल मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है. वहीं, एसपी और डीसी मंडी ने ग्रामीणों को मामले में निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया है.