हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंगनीधार हेलीपोर्ट पर अवैध खनन के आरोपों को ठेकेदार ने बताया निराधार

कांगनीधार में बने हैलीपोर्ट के पास अवैध खनन के आरोपों को कांट्रेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने निराधार बताया है. साथ ही इस बारें में ठेकेदार ने कागज भी उपलब्ध करवाए और विभागीय अधिकारियों ने भी आरोपों के खारिज किया है.

allegation of illegal mining at mandi heliport
मंडी हैलीपोर्ट पर अवैध खनन का आरोप

By

Published : Mar 7, 2020, 4:47 PM IST

मंडीःशहर के साथ लगती कांगनीधार में बने हेलीपोर्ट के पास अवैध खनन के आरोपों को कांट्रेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने निराधार बताया है. कॉंट्रेक्टर ने कहा कि हेलीपोर्ट निर्माण के दौरान जो मलबा निकला है, उसे ही वहां से हटाया जा रहा है. जबकि कुछ लोग इसे अवैध खनन का नाम देकर भ्रम पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं.

कॉंट्रेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि हेलीपोर्ट निर्माण के लिए चिन्हित ढ़ाई हैक्टेयर भूमि पर ही कार्य किया गया है. पहाड़ी को काटने के दौरान जो मलबा निकला था उसे वहां से हटाया जा रहा है और इसे मई 2020 से पहले हटाने की अनुमति उनके पास है.

कटिंग के कारण निकले काम लायक पत्थर के बदले लोक निर्माण विभाग को 19 लाख की राशि अदा की जा चुकी है, जबकि खनन विभाग के पास 14 लाख की राशि अलग से जमा करवाई गई है. साथ ही हेलीपोर्ट का कार्य अब पूरा हो चुका है और वहां पड़े मलबे को 18 मई 2020 से पहले उठाने का करार विभाग के साथ हुआ है.

ठेकेदार ने मंडी हैलीपोर्ट पर अवैध खनन के आरोपों को खारिज किया

इसके अलावा वहां कोई खनन कार्य नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग व्यक्तिगत लाभ लेने के चलते इस तरह के मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं. वहीं, विभाग ने भी अवैध खनन के आरोपों को सिरे से खारीज कर दिया है.

डीएफओ मंडी एसएस कश्यप का कहना है कि हेलीपोर्ट के लिए टूरिज्म विभाग को ढ़ाई हैक्टेयर भूमि आवंटित की गई है और उसी पर ही कार्य हो रहा है. वन विभाग ने वहां पर फैंसिंग भी करवा दी है. अवैध खनन की कोई बात मौके पर सामने नहीं आई है.

ठेकेदार ने मंडी हैलीपोर्ट पर अवैध खनन के आरोपों को खारिज किया

लोक निर्माण विभाग डिविजन नंबर 2 के अधिशाषी अभियंता केके शर्मा का कहना है कि कांट्रेक्टर ने कटिंग के दौरान निकले काम आने वाले पत्थर के बदले विभाग को 19 लाख की रॉयलटी दी है. मौके पर सारा कार्य नियमों के तहत किया गया है.

जिला खनन अधिकारी सुरेश कुमार का कहना है कि मौके पर अवैध खनन की कोई बात सामने नहीं आई है. जो मबला मौके पर मौजूद है उसे 18 मई तक हटाने की अनुमति कॉंस्ट्रेक्टर को दी गई है. इसके लिए कांट्रेक्टर की तरफ से विभाग के पास 14 लाख की राशि भी जमा करवाई गई है. सारा कार्य नियमों और प्रावधानों के तहत किया जा रहा है.

ये भी पढे़ंः60 साल से किराए के भवन में चल रही है 1 लाख से ज्यादा किताबों वाली हिमाचल की पहली लाइब्रेरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details