करसोग/मंडी:करसोग में सिविल सप्लाई की गैस एजेंसी में डिजिटाइजेशन का काम शुरू हो रहा है. इसके लिए गैस एजेसी के तहत चार उपमंडल के उपभोक्ताओं को अपना नंबर अपडेट करवाना होगा. अगर उपभोक्ता जल्द ही गैस एजेंसी में अपना मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करवाते हैं तो ऐसे लोगों का गैस कनेक्शन बंद हो सकता है. इसे देखते हुए गैस एजेंसी ने सभी उपभोक्ताओं को जल्द से जल्द मोबाइल नंबर अपडेट करवाने को कहा है, जिससे लोगों को रिफिल बुक करते वक्त दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
उपभोक्ता गैस एजेंसी में पासबुक को साथ लाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं. इसके अतिरिक्त गैस एजेंसी ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फील्ड में भी डिलीवरी के वक्त भी उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर अपडेट करने का निर्णय लिया है. इसके लिए उपभोक्ता गैस सिलेंडर लेते वक्त कैशमेमो पर भी अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं, जिससे दूरदराज के क्षेत्रों के लोगों को मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए करसोग न आना पड़े.
31 हजार से अधिक उपभोक्ता करसोग गैस एजेंसी के तहत कुल 31, 800 घरेलू उपभोक्ता है. इसमें उज्ज्वला सहित हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के गैस कनेक्शन भी शामिल हैं. इसके अतिरिक्त 487 लोगों ने व्यावसायिक गैस कनेक्शन लिए हैं. अब करसोग में गैस कनेक्शनों के डिजिटाइजेशन का काम शुरू हो रहा है. गैस एजेंसी में बहुत से उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर दर्ज नहीं है. इसके अलावा कई उपभोक्ताओं ने मोबाइल नंबर बदल दिए हैं. इसको देखते हुए आईओसी ने सभी उपभोक्ताओं को गैस एजेंसी में जल्द से जल्द मोबाइल नंबर अपडेट करने की गाइडलाइन जारी की है.
गैस एजेंसी के इंचार्ज वीरचंद मेहता का कहना है कि डिजिटाइजेशन की वजह से उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा. उपभोक्ता पासबुक साथ लाकर गैस एजेंसी में मोबाइल अपडेट करें. इसके अतिरिक्त उपभोक्ता फील्ड में भी गैस सिलेंडर लेते वक्त कैशमेमो में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवा सकते हैं. मोबाइल नंबर अपडेट न करने वाले उपभोक्ताओं का गैस कनेक्शन भी बंद हो सकता है.
पढ़ें:पहाड़ी की कटिंग के दबाव से सड़क में आई दरारें, 14 घंटों से NH-5 बंद