हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हजारों उपभोक्ताओं को महंगी गैस से कुछ राहत, सस्ते हुए घरेलू सिलेंडर - निशुल्क गैस कनेक्शन

करसोग के उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों से कुछ राहत मिली है. पिछले महीने 14 किलो के गैस सिलेंडर एक दम से 145 रुपये महंगा होने से लोगों में सरकार के प्रति भारी नाराजगी थी.

expensive cooking gas
हजारों उपभोक्ताओं को महंगी गैस से कुछ राहत.

By

Published : Mar 2, 2020, 3:39 PM IST

करसोग: गैस सिलेंडर की बढ़ी कीमतों से परेशान करसोग के उपभोक्ताओं को इस महीने कुछ राहत मिली है. सरकार ने मार्च महीने में सिलेंडर सस्ता कर दिया है. उपभोक्ताओं को 14 किलो का घरेलू सिलेंडर 52.50 रुपये सस्ता मिलेगा. वहीं, 19 किलो के व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत में भी 84 रुपये की कमी आई है.

करसोग में स्थित गैस एजेंसी के गौदाम में उपभोक्ताओं को इस महीने घरेलू सिलेंडर 849.50 रुपये में मिलेगा और पिछले महीने यही गैस सिलेंडर 902 रुपये में मिल रहा था. वहीं, व्यावसायिक सिलेंडर 1467.50 रुपये में उपलब्ध होगा. वहीं, फरवरी महीने में उपभोक्ताओं को इस सिलेंडर के लिए 1551.50 रुपये की कीमत चुकानी पड़ रही थी. ऐसे में पिछले महीने गैस की कीमत में भारी उछाल के बाद उपभोक्ताओं ने सिलेंडर सस्ता होने से कुछ राहत की सांस ली है.

गैस सिलेंडर की यह कीमतें रिफिल करने पर लागू होंगी. इसके साथ ही डिलीवरी प्वाइंट पर गैस सिलेंडर की सुविधा प्राप्त करने के लिए 20 रुपये किराया अलग से चुकाना होगा और नए रेट लागू कर दिए गए हैं.

करसोग में कुल 32 हजार उपभोक्ता

उपमंडल करसोग में वर्तमान में उपभोक्ताओं की संख्या 32 हजार के करीब हैं. इसमें केंद्र सरकार की उज्जवला और हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन की सुविधा प्राप्त करने वाले उपभोक्ता भी शामिल हैं. करसोग में उज्जवला योजना के तहत कुल 2300 उपभोक्ताओं ने सुविधा का लाभ उठाया है. इसी प्रकार हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत भी करीब 4500 गरीब परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन जारी किए गए हैं.

ऐसे में सरकार की ओर से निशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाने से करसोग धुंआ मुक्त हो गया है. वर्तमान में करसोग के हर परिवार के पास अपना गैस कनेक्शन है. पिछले महीने 14 किलो के गैस सिलेंडर एक दम से 145 रुपये महंगा होने से लोगों में सरकार के प्रति भारी नाराजगी थी.

वीडियो रिपोर्ट.

हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम करसोग गैस एजेंसी के प्रभारी वीरचंद मेहता का कहना है कि इस महीने घरेलू गैस सहित व्यावसायिक गैस सिलेंडर सस्ता हुआ हैं. यह रेट तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं. उनका कहना है कि गैस के रेट कम होने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें: पटनगा से सजती है किन्नौरी टोपी, सिरमौर में मिलता है ये फूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details