हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

IOC के सहायक प्रबंधक की अपील, ऑनलाइन बुकिंग कर डिजिटल भुगतान करें उपभोक्ता

विपदा की इस घड़ी में एलपीजी वितरक एलपीजी गैस सिलेंडर बुकिंग के अनुसार होम डिलीवरी कर रहे हैं. मंडी जिला में एलपीजी वितरक राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन की सलाह के तहत सामान्य रूप से काम कर रहे हैं.

consumers can book LPG gas cylinders online in mandi
उपभोक्ता मंडी में एलपीजी गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं

By

Published : Apr 1, 2020, 6:31 PM IST

मंडी: विपदा की इस घड़ी में एलपीजी वितरक एलपीजी गैस सिलेंडर बुकिंग के अनुसार होम डिलीवरी कर रहे हैं. मंडी जिला में एलपीजी वितरक राज्य सरकार व स्थानीय प्रशासन की सलाह के तहत सामान्य रूप से काम कर रहे हैं.

कॉरपोरेशन की एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप लॉकडाउन अवधि के लिए अच्छी तरह से स्टॉक की जाती है और इसमें कोई कमी नहीं है. इंडियन ऑयल मंडी के सहायक प्रबंधक अक्षयेंद्र सिंह ने ग्राहकों से अपील की है कि कि वे घबराएं नहीं.

अक्षयेंद्र सिंह ने बताया कि एलपीजी ग्राहक रिफिल प्राप्त करने के लिए अपने एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरी के शोरूम और गोदामों में न जाएं. उपभोक्ता एसएमएस या आईवीआरएस, व्हाट्सएप 75888-88824 या ऑनलाइन अपने स्वयं के घरों से रसोई गैस की रिफिल बुक कर सकते हैं. कोविड-19 के मद्देनजर मुद्रा नोटों के अनावश्यक हैंडलिंग से बचने के लिए ग्राहकों से आग्रह है कि वह डिजिटल भुगतान करें.

अक्षयेंद्र सिंह ने बताया कि शोरूम स्टाफ, गोडाउन-कीपर्स, मैकेनिक्स और डिलिवरी बॉय जैसे एलपीजी कर्मी निस्वार्थ रूप से इस संकट काल के दौरान अपने कर्तव्यों में भाग ले रहे हैं, ताकि सभी इंडेन ग्राहकों के लिए एलपीजी सिलेंडर आपूर्ति को बनाए रखा जा सके.

ये भी पढ़ें:कर्फ्यू के बीच सुलझा सब्जी मंडी का विवाद, सेरी मंच पर लगी सब्जी की अस्थाई दुकानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details