हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जल्द शुरू होगा यू-ब्लॉक में शॉपिंग कांप्लेक्स और पार्किंग का निर्माण कार्य, MOU साइन

मंडी की स्कूल बाजार में स्थित यू ब्लॉक में बनने वाले शॉपिंग कांप्लेक्स और पार्किंग के लिए एमओयू साइन हो गया है. अगले कुछ ही दिनों में डीकेएस कंस्ट्रक्शन इस प्रोजेक्ट का काम शुरू कर देगी. इस कांप्लेक्स में करीब 300 दुकानों का निर्माण होगा. साथ ही, 500 गाड़ियों के लिए पार्किंग की सुविधा भी दी जा सकेगी.

construction work of shopping complex
construction work of shopping complex

By

Published : Jul 17, 2021, 6:07 PM IST

मंडी: जिला मुख्यालय की स्कूल बाजार स्थित यू ब्लॉक में करोड़ों की लागत से बनने वाले शॉपिंग कांप्लेक्स (Shopping Complex) और पार्किंग (parking) के लिए प्रदेश सरकार और इस प्रोजेक्ट को बनाने वाली कंपनी डीकेएस कंस्ट्रक्शन (DKS Construction company) के बीच एमओयू साइन हो गया है. इसके बाद अब अगले कुछ ही दिनों में डीकेएस कंस्ट्रक्शन इस प्रोजेक्ट का काम शुरू कर देगी.

इस कांप्लेक्स में शॉपिंग मॉल (Shopping Mall), रेस्टोरेंट (Restaurant), मल्टीप्लेक्स (multiplex) के साथ-साथ 300 के लगभग दुकानों का भी निर्माण होगा. जबकि 500 गाड़ियों के लिए यहां पर पार्किंग सुविधा (parking facility) भी मिलेगी. इस प्रोजेक्ट के लिए डीकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी ने दो करोड़ रुपये अपफ्रंट मनी सरकार के पास जमा भी करवा दी है. जबकि कंपनी हर वर्ष पांच प्रतिशत वृद्धि के साथ सरकार को 63.50 लाख रुपये भी देगी. शनिवार को डीकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी और आर्किटेक्ट की टीम द्वारा पार्किंग और कांप्लेक्स बनाने वाली जगह का सर्वे किया गया.

दिल्ली से आए आर्किटेक्ट विवेक गुप्ता ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की पर्यावरण और पारिस्थितिकी को ध्यान में रखते हुए इस कांप्लेक्स का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने बताया कि शहर के बीचो-बीच बनने वाला यह कांप्लेक्स ऐतिहासिक और हिमाचल में बनने वाले भवनों की शैली के अनुसार होगा. वहीं, डीकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी दिनेश कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण निर्माण कार्य में देरी हुई है. उन्होंने बताया कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने कोशिश की जाएगी.

बता दें कि इस प्रोजेक्ट पर तकरीबन 100 करोड़ रुपये की लागत आनी है. इसी वर्ष मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी है. इस प्रोजेक्ट के लिए कंपनी और सरकार के बीच पिछले हफ्ते ही शिमला में एमओयू साइन हुआ है, जिसमें डीकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी की तरफ से एमडी दिनेश शर्मा, उनके पुत्र एवं कंपनी के निदेशक नितिश शर्मा, प्रदेश सरकार की तरफ से वित्त विभाग के एसीएफ प्रमोद सक्सेना, नगर निगम मंडी के कमीशनर राजीव कुमार, वित्त सचिव दीपक भारद्वाज और प्रवीण शर्मा उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में नम आंखों से पूर्व CM वीरभद्र सिंह की अस्थियों का हुआ विसर्जन

ABOUT THE AUTHOR

...view details