करसोग/मंडी: करसोग में लोगों को अब जल्द ही आधुनिक बस स्टैंड की सुविधा मिलने जा रही है. इन दिनों बस स्टैंड का काम प्रगति पर है. यहां 25 बसें एक साथ खड़ी की जा सकेंगी और साल के अंत तक इस बस स्टैंड का उद्घाटन करके जनता को समर्पित किया जाएगा.
बस स्टैंड में जगह की तंगी को देखते हुए निर्माण का काम तेजी से चल रहा है. ये बस स्टैंड 3 करोड़ की लागत से तैयार किया जा रहा है. पिछले साल जून महीने में इसका शुभारंभ किया गया था. चार मंजिला बस स्टैंड में स्टाफ सहित यात्रियों को सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी.
इसके ग्राउंड फ्लोर में ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए रेस्ट रूम तैयार किए जा रहे हैं. पहले फ्लोर में शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाया जा रहा है. दूसरी मंजिल पर लोगों की सुविधा के लिए बुकिंग काउंटर खोला जाएगा. तीसरी मंजिल पर यात्रियों के लिए वेटिंग रूम तैयार किया जाएगा. चौथी मंजिल पर स्टाफ और यात्रियों के लिए कैंटीन की व्यवस्था होगी.
बता दें कि करसोग बस स्टैंड में अभी जगह की तंगी के कारण लोगों को बैठने तक की भी जगह नहीं है. लोगों को खड़े रहकर बस का इंतजार करना पड़ता है. बारिश के दिनों में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में साल के अंत तक नया बस स्टैंड बनकर तैयार होने से लोगों को सभी तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा.