सुंदरनगर: उपमंडल सुंदरनगर के जड़ोल और चमुखा में कंस्ट्रक्शन कंपनी ने ग्रामीणों के विरोध के बीच पुलिस की मदद से फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. काम करने पहुंचे अधिकारियों और ग्रामीणों की पंचायत प्रतिनिधियों और जिला परिषद सदस्य के साथ नोकझोंक हुई. ग्रामीण मुआवजे का भुगतान और अन्य मांगों को लेकर अड़े थे.
सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के पीएम जितेंद्र सिंह सुंदरनगर पुलिस के साथ पहुंचे थे. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में सुंदरनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कार्य जबरन शुरू किया गया. ग्रामीण हंगामा करते रहे और मांगों को पहले पूरा करने की गुहार लगाते रहे, लेकिन उन्हें जबरन सड़क से हटाकर काम शुरू किया गया.
कंपनी के पीएम जितेंद्र सिंह ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एग्रीमेंट के अनुसार हर हाल में निर्माण कार्य पूरा करना है. सुंदरनगर के जड़ोल और चमुखा से होकर गुजरने वाले कीरतपुर मंडी फोरलेन निर्माण का कुछ किसान विरोध कर रहे हैं. आरोप है कि मुआवजे का भुगतान सर्किल रेट के आधार पर नहीं किया गया है.