करसोग:उपमंडल में शुक्रवार को ब्लॉक कांग्रेस पार्टी (block congress party) ने अपना जनजागरण अभियान (public awareness campaign) चलाया. जिला मंडी कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चौधरी (District Mandi Congress President Prakash Chaudhary) की अगुवाई में आयोजित इस अभियान में जन विरोधी नीतियों (anti-people policies) को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार (central and state government) को कोसा गया. कांग्रेस पार्टी ने महंगाई, बेरोजगारी व किसान विरोधी नीतियों (Inflation, unemployment and anti-farmer policies) को लेकर केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार किए. इस अवसर पर जिला मंडी कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश चौधरी (District Mandi Congress President Prakash Chaudhary) ने कहा कि केंद्र सरकार का महंगाई (campaign in karsog against inflation) पर कोई नियंत्रण नहीं है.
खाद्य वस्तुओं सहित निर्माण सामग्री की कीमतें लगातार बढ़ रही है, जिससे प्रदेश की आम जनता बेहद परेशान है. खासकर गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों (poor and middle class families) की आय का अधिकतर हिस्सा रसोई में ही खर्च हो रहा है. ऐसे में बचत के नाम पर गरीब लोगों के पास पैसा नहीं बचता है. इसी तरह से केंद्र की मोदी सरकार ने हर साल देश के 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन मोदी सरकार (Modi government) को सत्ता में आए 7 साल से अधिक का समय हो गया है. इस हिसाब से देश ने 14 करोड़ युवाओं को रोजगार मिल जाना चाहिए था. जबकि कोरोना काल में उल्टा लाखों लोगों का रोजगार छिन गया (Millions of people lost their jobs) है.