मंडी: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर के विवादित नारे पर देश के साथ-साथ हिमाचल में भी सियासी घमासान मचा हुआ है. शनिवार को सीएम के गृह जिला मंडी में युवा कांग्रेस ने अनुराग ठाकुर के बयान के विरोध में प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के कार्कर्ताओं ने अनुराग ठाकुर के पुतले को जलाने की कोशिश की, हालांकि पुलिस ने युकां के पुतला दहन कार्यक्रम को सफल नहीं होने दिया.
इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अनुराग ठाकुर के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और मोदी सरकार से उन्हें पद से हटाने की मांग की. वहीं, युवा कांग्रेस की ओर से जारी बयान में उन्होंने पुलता दहन का दावा किया है. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने पुतला छुड़वाकर पुतला दहन नहीं होने दिया.