हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर कांग्रेस को झटका, डैहर के उपप्रधान सरोज कुमार ने थामा बीजेपी का दामन

रविवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डैहर के उपप्रधान सरोज कुमार कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों कार्यकर्ता व नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में अब तक शामिल हो चुके हैं.

saroj Kumar
saroj Kumar

By

Published : Nov 1, 2020, 5:41 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: रविवार को सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डैहर के उपप्रधान सरोज कुमार कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस अवसर पर सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश जम्वाल ने सरोज कुमार को हार पहनाकर बीजेपी में आने पर उनका स्वागत किया गया.

विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों कार्यकर्ता व नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में अब तक शामिल हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि इससे बीजेपी को आने वाले समय में पंचायत, नगर निकाय व विधानसभा चुनावों में मजबूती प्रदान होगी.

राकेश जम्वाल ने कहा कि वर्तमान परिवेश में देश के सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करवाए जा रहे विकास कार्यों के साथ है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर हिमाचल में विकास कार्यों को गति दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में ही करोड़ों के विकास के काम करवाए गए हैं, जिससे प्रभावित होकर लोग कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें:सतपाल सत्ती ऊना दौरा, 2 नवंबर को सीएम राहत कोष के लाभार्थियों को चेक करेंगे वितरित

ABOUT THE AUTHOR

...view details