हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी व्यापार मंडल के साथ कांग्रेस का हाथ, व्यापार मंडल के विरोध का विपक्ष कर रहा समर्थन - हिमाचल न्यूज

इंदिरा मार्केट की छत पर किसी भी व्यवसायिक प्रदर्शनी के विरोध में व्यापार मंडल के साथ कांग्रेस भी विरोध में शमिल हो गई है. जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान दीपक शर्मा ने कहा कि मंडी के व्यापारी भाइयों के हितों की लड़ाई में पार्टी उनके साथ है.

डी व्यापार मंडल के साथ कांग्रेस का हाथ
Congress with Traders against jairma govt

By

Published : Jan 10, 2020, 4:49 PM IST

मंडी: व्यापार मंडल की ओर से इंदिरा मार्केट की छत पर किसी भी व्यवसायिक प्रदर्शनी के विरोध में व्यापार मंडल के साथ कांग्रेस भी शमिल हो गई है. जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रधान दीपक शर्मा ने कहा कि मंडी के व्यापारी भाइयों के हितों की लड़ाई में पार्टी उनके साथ है.

इसके साथ ही उन्होंने सरकार व प्रशासन को चेताया है कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं लाया गया तो कांग्रेस इसके विरोध में सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करने से गुरेज नहीं करेगी. दीपक शर्मा ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था जिस दौर से गुजर रही है उसमें व्यापारी वर्ग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो

व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार पर व्यापारियों के हितों से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. दीपक शर्मा ने कहा मोदी सरकार की नोटबंदी ने व्यापारियों का धंधा चौपट कर दिया था. उसके बाद जीएसटी का व्यापार पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है.

इसके साथ ही बाकि बची कसर अब ऑनलाइन शॉपिंग ने पूरी कर दी है. उन्होंने शहर की इंदिरा मार्केट की छत पर लगने वाली प्रदर्शनी का विरोध किया है. दीपक शर्मा ने मंडी व्यापार मण्डल का समर्थन किया है.उन्होंने कहा की अगर सरकार ने व्यापारियों के हितों की रक्षा नहीं की तो कांग्रेस पार्टी व्यापारी भाइयों के साथ सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेगी.

बता दें कि इंदिरा मार्केट की छत पर सजे खड़ी बाजार में बिक रहे बाहरी उत्पादों का व्यापारी विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर शनिवार को आधे दिन के लिए मंडी बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details