मंडीःनए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने ब्लॉक स्तर पर किसानों के समर्थन में धरने प्रदर्शन करने का फैसला लिया है. जिसके चलते मंडी जिला कांग्रेस कमेटी 10 फरवरी को जिला के ब्लाकों में प्रदर्शन करेगी, जबकि 20 फरवरी को जिला स्तर के प्रदर्शनों का आयोजन किया जाएगा. यह जानकारी कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दी.
कांग्रेस पार्टी हमेशा किसानों के साथ खड़ी है
प्रकाश चौधरी ने कहा कि देश के किसानों ने पहले भी आंदोलन किए है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने खुद किसानों की बात को सुना, लेकिन वर्तमान में देश के प्रधानमंत्री ने कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों से बात करनी तो दूर उनकी आवाज तक नहीं सुन रहे हैं. उन्होंनें कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही किसानों के हित के लिए उनके साथ खड़ी है, जिसके समर्थन में आने वाले समय में मंडी जिला में विभिन्न स्तरों पर प्रदर्शनों का आयोजन किया जाएगा.