हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Disaster: केंद्रीय आपदा राहत राशि को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने, जानिए तकरार की वजह! - मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

हिमाचल प्रदेश में आपदा में हजारों करोड़ों का नुकसान हुआ है. प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से वित्तीय सहायता की मांग की है. अब केंद्र द्वारा राहत राशि दिए जाने के मामले को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने सामने आ गया है. सत्ता पक्ष ने जहां केंद्र की मदद से बिलकुल इनकार किया है. वहीं, विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. (Central Relief Fund for Himachal Disaster) (Jairam Thakur Vs Naresh Chauhan)

Jairam Thakur Vs Naresh Chauhan in Himachal.
हिमाचल में केंद्रीय आपदा राहत राशि को लेकर कांग्रेस-भाजपा में तकरार

By

Published : Aug 18, 2023, 12:54 PM IST

Updated : Aug 18, 2023, 2:25 PM IST

केंद्रीय आपदा राहत राशि को लेकर हिमाचल में घमासान

मंडी: हिमाचल प्रदेश में आपदा के लिए केंद्र सरकार की ओर से राहत राशि मामले में अब पक्ष और विपक्ष आमने सामने है. एक ओर विपक्ष का कहना है कि केंद्र की ओर से प्रदेश को आपदा के समय भरपूर मदद की जा रही है, तो दूसरी ओर सता पक्ष इससे साफ इंकार कर रहा है. सत्ता पक्ष का कहना है कि केंद्र सरकार ने जो दिया है, वो हर साल मिलने वाली आपदा राशि का हिस्सा है और एक किस्त पहले से ही पेडिंग राशि की दी गई है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने हिमाचल आपदा के लिए कोई राहत राशि जारी नहीं की है.

'केंद्र कर रहा हिमाचल की पूरी मदद': पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार हिमाचल प्रदेश की मदद कर रही है. वीरवार को भी केंद्र सरकार ने 2700 करोड़ की राशि जारी की है जो टूटी सड़कों को ठीक करने के काम आएगी. जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा के समय में कांग्रेस सरकार खुद राजनीति कर रही है. केंद्र सरकार ने पहले ही 364, 190 और 400 करोड़ की राशि जारी की है और अब 2700 करोड़ की राशि प्रदेश को दी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि इससे ज्यादा कांग्रेस सरकार अब केंद्र से और क्या चाह रहे हैं. प्रदेश में जो भी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहे हैं, वो केंद्र सरकार की तरफ से ही चलाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार की तरफ से भेजे गए हेलीकॉप्टर, एनडीआरएफ की टीमें और सेना के जवान लोगों की जिंदगियां बचाने में जुटे हुए हैं.

जयराम की कांग्रेस सरकार को नसीहत: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार केंद्र से आई राहत को पहले जनता तक पहुंचाएं और उसके बाद उसका श्रेय लेने की कोशिश करें. उन्होंने कहा कि वह जहां पर भी जा रहे हैं, वहां पर लोगों का यही कहना है कि उन्हें राहत के नाम पर कुछ भी नहीं मिला. जयराम ने कहा कि कांग्रेस सरकार को शर्म आनी चाहिए कि केंद्र से इतनी मदद मिलने के बाद भी यही कह रहे हैं कि कुछ नहीं मिला है. प्रदेश सरकार सबसे पहले केंद्र से आई मदद को लोगों तक पहुंचाए, उसके बाद राजनीति करे.

सत्ता पक्ष का केंद्र की मदद से इनकार: मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने केंद्र द्वारा आपदा में प्रदेश की मदद से साफ इनकार किया है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय टीम के आकलन के आधार पर हिमाचल को अभी तक अंतरिम राहत राशि नहीं मिली है. हालांकि इसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से भी मिले थे. मगर अभी तक हिमाचल को कोई राहत राशि नहीं दी गई है. जिससे हिमाचल के लोगों में निराशा है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने करीब 400 करोड़ की घोषणा की है यह राशि नेशनल हाईवे पर खर्च की जाएगी. जिनकी जिम्मेवारी पहले ही केंद्र सरकार की है.

'हर साल की आपदा राशि की जारी':नरेश चौहान ने कहा कि भाजपा नेता झूठा प्रचार कर गुमराह कर रहे हैं कि केंद्र सरकार ने हिमाचल आपदा के लिए राहत राशि जारी की है. उन्होंने कहा कि हिमाचल को 360 करोड़ रुपए पहले जो दिए गए हैं वो हर साल के मिलने वाली आपदा राशि है. इनमें 180 करोड़ की जुलाई माह की किस्त है और दूसरी 180 करोड़ दिसंबर माह की एडवांस में दी गई है.

ये भी पढ़ें:Mandi News: SDM बल्ह और कानूनगो पर भड़के भाजपा विधायक विनोद कुमार, एफआईआर तक पहुंची बात, जानें क्या है पूरा मामला?

Last Updated : Aug 18, 2023, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details