हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेता बनने का मौका दे रही भारतीय युवा कांग्रेस, आप भी कर सकते हैं आवेदन - यंग इंडिया के बोल

सीएम जिला मंडी में 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम के तहत कांग्रेस भारतीय युवाओं को नेता बनने का मौका दे रही है. इस कार्यक्रम के दौरान पूरे प्रदेश के हर जिला से ऐसे आवेदकों के ऑडिशन लिए जा रहे हैं जो वाद विवाद में खासी रूची रखते हैं.

young india ke bol campaign audition at mandi

By

Published : Nov 1, 2019, 8:34 AM IST

मंडीः सीएम जिला मंडी में 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम के तहत कांग्रेस भारतीय युवाओं को नेता बनने का मौका दे रही है. कांग्रेस ने देश भर में सिर्फ 3 राज्यों को चुना है. इन राज्यों में बिहार, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं. वाद विवाद में माहिर लोगों को युवा कांग्रेस नेता बना सकती है. इसके साथ ही कांग्रेस की 'यंग इंडिया के बोल' प्रतियोगिता जीतने वाले युवाओं अच्छा इनाम भी मिलेगा. इस प्रतियोगिता में 8 से 35 वर्ष की आयु वाले युवक और युवतियां भाग ले सकती हैं.

बता दें कि इस कार्यक्रम के दौरान पूरे प्रदेश के हर जिला से ऐसे आवेदकों के ऑडिशन लिए जा रहे हैं जो वाद विवाद में खासी रूची रखते हैं. वीरवार को यूथ कांग्रेस की टीम मंडी पहुंची. यहां पर मंडी के साथ कुल्लू और बिलासपुर के प्रतिभागियों के ऑडिशन लिए गए.

वीडियो.

भारतीय युवा कांग्रेस के मीडिया कमेटी के सदस्य अमित बाबा ने बताया कि यह कार्यक्रम देश के युवाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए चलाया गया है. जिसमें 'यंग इंडिया के बोल' कार्यक्रम के माध्यम से जिला स्तर और राज्य स्तर पर वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा.

इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से जीतने वालों या फिर बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भारतीय युवा कांग्रेस के द्वारा प्रमाण पत्र और नकद ईनाम भी दिए जाएंगे. साथ ही अमित बाबा ने बताया कि जो प्रतिभागी प्रदेश स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करेगा उसे युवा कांग्रेस के द्वारा राजनीतिक मंच प्रदान किया जाएगा. ऐसे युवाओं को सक्रिय राजनीति में कोई स्थान भी दिया जा सकता है.

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बाबा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 18 से 35 वर्ष का कोई भी युवा आनलाइन आवेदन कर सकता है. इसके साथ ही जो आवेदन नहीं कर पाए हैं वे भी कांग्रेस कार्यालय में प्रतियोगिता के बारे में जानकारी ले सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details