हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रतिभा सिंह ने मंडी के भीमाकाली मंदिर में नवाया शीश, कोटि रुद्र महायज्ञ के आयोजकों को दी बधाई

रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने अपने मंडी प्रवास के दौरान माता भीमाकाली मंदिर परिसर में जारी कोटि रुद्र महायज्ञ में शिरकत की. प्रतिभा सिंह ने कहा कि भीमाकाली मंदिर में कोटि रुद्र महायज्ञ जैसे विशाल कार्यक्रम का आयोजन मंडी में किया जा रहा है. इसको लेकर आयोजक बधाई के पात्र हैं. बता दें कि भीमाकाली मंदिर परिसर में आज रविवार से कोटि रुद्र महायज्ञ का आयोजन शुरू हो गया है. इसमें उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के 750 ब्राह्मण एक साथ मंत्रोच्चारण कर यज्ञ में आहुति दे रहे हैं. इस महायज्ञ में रोजाना 3100 रुद्र पाठ किए जा रहे हैं.

Congress state president Pratibha Singh
मंडी के माता भीमाकाली मंदिर में कोटि रुद्र महायज्ञ में शामिल हुईं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह

By

Published : Mar 12, 2023, 5:47 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह

मंडी: संसदीय क्षेत्र मंडी की सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रविवार को अपने मंडी प्रवास के दौरान माता भीमाकाली मंदिर परिसर में जारी कोटि रुद्र महायज्ञ में शिरकत की. इस मौके पर प्रतिभा सिंह ने भीमाकाली मंदिर में अपना शीश भी नवाया. प्रतिभा सिंह ने कहा कि भीमाकाली मंदिर में कोटि रुद्र महायज्ञ जैसे विशाल कार्यक्रम का आयोजन मंडी में किया जा रहा है. इसको लेकर आयोजक बधाई के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि आज इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है इसमें सभी मंडी वासियों का सहयोग है.

मंडी के माता भीमाकाली मंदिर में कोटि रुद्र महायज्ञ में शामिल हुईं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह

प्रतिभा सिंह ने कहा कि मंडी के लोगों के सहयोग से ही इतना बड़ा कार्यक्रम सफल होने जा रहा है. वहीं, कोटि रुद्र महायज्ञ के आयोजक आचार्य नित्यानंद सेमवाल ने कहा कि कोटि रुद्र महायज्ञ में शंकर भगवान के 1 करोड़ पाठ होने हैं और 750 ब्राह्मण इसे संपन्न करवाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यज्ञ का आयोजन 7 दिनों तक चलेगा और इसमें 51 वेदियां और 51 ही हवन कुंड होंगे. आचार्य नित्यानंद सेमवाल ने कहा कि इस यज्ञ का उद्देश्य प्रकृति और संस्कृति को बचाना है. इस महायज्ञ को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ब्राह्मणों द्वारा संपन्न करवाया जा रहा है.

मंडी के माता भीमाकाली मंदिर में कोटि रुद्र महायज्ञ में शामिल हुईं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह

भीमाकाली मंदिर परिसर में आज रविवार से कोटि रुद्र महायज्ञ का आयोजन शुरू हो गया है. इसमें उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के 750 ब्राह्मण एक साथ मंत्रोच्चारण कर यज्ञ में आहुति दे रहे हैं. इस महायज्ञ में रोजाना 3100 रुद्र पाठ किए जा रहे हैं. इसका आयोजन आचार्य नित्यानंद सेमवाल एवं सुषमा सेमवाल धर्माथ सेवा चैरिटी ट्रस्ट देहरादून उत्तराखंड द्वारा करवाया जा रहा है. कोटि रुद्र महायज्ञ 18 मार्च तक आयोजित होगा और उस दिन पूर्णाहुति होगी.

ये भी पढ़ें-सुखराम चौधरी को BJP ने सौंपी नगर निगम शिमला की चुनावी कमान, चुनाव प्रबंधन समिति का बनाया प्रभारी

ये भी पढे़ं-वाटर सेस के दायरे में आएंगे 172 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट्स, आम जनता पर नहीं पड़ेगा बोझ

ABOUT THE AUTHOR

...view details