हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राठौर ने कार्यकर्ताओं को पढ़ाया एकजुटता का पाठ, केंद्र और राज्य सरकार को घेरा - आगामी विधानसभा चुनाव

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पहली बार मंडी जिला से कोई मुख्यमंत्री बना था. ऐसे में यहां की जनता को मुख्यमंत्री से बहुत सी उम्मीदें थीं, लेकिन दुर्भाग्य है कि जयराम ठाकुर अपने ही विधानसभा क्षेत्र तक का विकास नहीं करवा सके.

राठौर ने कार्यकर्ताओं को पढ़ाया एकजुटता का पाठ
राठौर ने कार्यकर्ताओं को पढ़ाया एकजुटता का पाठ

By

Published : Aug 12, 2021, 8:09 PM IST

Updated : Aug 12, 2021, 8:20 PM IST

करसोग: उपमंडल करसोग के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर ने कार्यकर्ताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया. पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राठौर ने कहा कि जो नेता अपनी महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए पार्टी को नुकसान पहुंचा रहे हैं, ऐसे लोगों को कार्यकर्ता सबक सिखाएंगे.

आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट की आस लगाए बैठे नेताओं को भी राठौर ने नसीहत दी. राठौर ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए जो भी ईमानदारी से काम करेगा और जिसकी छवि लोगों के बीच अच्छी होगी, इसके अतिरिक्त टिकट आवंटन से पहले कांग्रेस पार्टी करसोग सहित सभी विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे भी करवाएगी. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं की भी सहमति ली जाएगी. इसके बाद ही जीतने की क्षमता रखने वाले व्यक्ति को टिकट दिया जाएगा.

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने जयराम सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पहली बार मंडी जिला से कोई मुख्यमंत्री बना था. ऐसे में यहां की जनता को मुख्यमंत्री से बहुत सी उम्मीदें थीं, लेकिन दुर्भाग्य है कि जयराम ठाकुर अपने ही विधानसभा क्षेत्र तक का विकास नहीं करवा सके. सराज विधानसभा क्षेत्र सहित मंडी में जो विकास हुआ है वह पूर्व कांग्रेस सरकार की देन है. उन्होंने तीन कृषि कानूनों को लेकर भी केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा.

राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार ने पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए ही तीन किसान विरोधी कृषि कानून लाए हैं. इस दौरान पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने भी जयराम सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने डबल इंजन की सरकार के नाम पर लोगों को ठगा है. लोगों को कहा गया था कि केंद्र की मोदी सरकार और जयराम सरकार हिमाचल का विकास करेगी, लेकिन विकास होना तो दूर जो कांग्रेस शासनकाल में कार्य शुरू किए गए थे, वह भी ठप पड़े हैं.

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार का इंजन फेल हो गया है, जबकि हिमाचल में जयराम सरकार का इंजन स्टार्ट ही नहीं हो पाया है. कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने कहा कि मंडी की जनता को जयराम सरकार से बहुत आस थी, जो पूरी नहीं हुई. उन्होंने मंच से ऐलान किया कि कांग्रेस का अगला मुख्यमंत्री मंडी जिला से ही होगा. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दें.

इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस करसोग के प्रभारी देवेंद्र शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पृथ्वी सिंह नेगी, पूर्व विधायक मस्तराम, प्रदेश कांग्रेस सचिव निर्मला चौहान, आरजीपीआर के राज्य महासचिव भगतराम व्यास, सांविधार जिला परिषद वार्ड के अध्यक्ष हेतराम शर्मा, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश कुमार सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता महेशराज, संजय शर्मा, गुरुबख्श आदि उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें: चंबा थाल को ऐसे मिली अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान, लोगों ने अनुराग ठाकुर का जताया आभार

Last Updated : Aug 12, 2021, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details