मंडी: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर का कहना है कि सीएम जयराम ठाकुर हैलिकॉप्टर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. इस संदर्भ में कांग्रेस ने चुनाव आयोग को शिकायत सौंप दी है और कार्रवाई न होने पर फिर से शिकायत सौंपी जाएगी. दरअसल मंडी जिला में पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर जुबानी हमले बोले.
सरकारी मशीनरी का हो रहा दुरुपयोग
प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि आज सीएम वॉर्ड-वॉर्ड जाकर दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. अगर उन्होंने विकास करवाया है तो फिर जनता खुद पर अपनी मोहर लगाएगी. मंत्री से लेकर सीएम के ओएसडी तक सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने में लगे हुए हैं जबकि चुनावों में ऐसा नहीं होना चाहिए.
कर्मचारियों पर बनाया जा रहा दबाव
कुलदीप राठौर ने कहा कि प्रचार के मामले में भाजपा काफी पीछे चल रही है जबकि कांग्रेस काफी आगे है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने अधिकारियों और कर्मचारियों पर दबाव बनाकर चुनावों में काम करवा रही है. उन्होंने अधिकारियों को कर्मचारियों को आगाह किया कि सरकारें आती-जाती रहती हैं और उन्हें निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए. उन्होंने फिर दोहराया कि भाजपा धनबल पर और कांग्रेस जनबल के सहारे चुनाव लड़ रही है. इस मौके पर उनके साथ पूर्व मंत्री एवं मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, पूर्व विधायक रवि ठाकुर, प्रदेश महासचिव चेत राम ठाकुर, प्रदेश सचिव देवेंद्र शर्मा और आकाश शर्मा सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे.
पढ़ें-हिमाचल में 15 अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल, पर्यटकों के आने पर नहीं लगेगी रोक- सीएम जयराम