मंडी: आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं मोर्चा संभाले हुए हैं. विभाग की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश के सभी प्रभावितों को जमीन दी जाएगी. यह बात सांसद व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मंडी में दिशा कमेटी की बैठक के बाद मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही. सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश से जहां सैकड़ों लोग बेघर हो गए हैं. वहीं, 500 के करीब लोगों की मौत भी हुई है. बेघर हो चुके लोगों के पुनर्वास के लिए प्रदेश सरकार ने 4500 करोड़ की राहत राशि का ऐलान किया है. अब इस धनराशि से सभी आपदा प्रभावितों का पुर्नवास संभव हो सकेगा. सांसद ने कहा कि प्रभावितों के पुनर्वास के लिए प्रदेश में सीएम सुक्खू ने स्वयं मोर्चा संभाला है और सभी प्रभावितों की विभाग की रिपोर्ट के आधार पर मदद की जाएगी.
वहीं, प्रतिभा सिंह ने कहा कि भारी बारिश से प्रदेश के कई नेशनल हाईवे को नुकसान पहुंचा है. इस नुकसान का जायजा केंद्रीय टीम सहित केंद्रीय परिवहन एवं भूतल मंत्री नितिन गडकरी भी कर चुके हैं. सभी नेशनल हाईवे के रेस्टॉरेशन का कार्य जारी है. मंडी जिले के पंहोड में कैंचीमोड़ के पास नेशनल हाइवे का एक हिस्सा पूरी तरत से टूट चुका है, जिसके रेस्टोरेशन का कार्य भी प्रगति है. फिलहाल यहां से गाड़ियों को मंडी से वाया कटौला व पंडोह डैम से वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है.