हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मोदी सरकार ने निजीकरण को दिया बढ़ावा, किसानों-मजदूरों के लिए लड़ेगी कांग्रेस: रजनीश किमटा - कांग्रेस प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा

जिला मंडी में कांग्रेस प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर केंद्र सरकार पर जमकर प्रहार किए. रजनीश किमटा ने कहा कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों का डट कर विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का किसानों और मजदूरों के लिए अन्याय व तानाशाही निर्णय सहन नहीं होगा. मोदी सरकार कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए देश के मजदूरों व किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है.

mandi congress
mandi congress

By

Published : Oct 3, 2020, 6:18 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस किसानों व मजदूरों के हकों की लड़ाई तब तक लड़ती रहेगी जब तक मजदूर व किसान विरोधी कानून को केंद्र सरकार वापस नहीं लेती है. ये बात जिला मंडी में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा ने कही. उन्होंने कहा कि दो अक्टूबर से कांग्रेस पार्टी ने किसान व मजदूर विरोधी कानून के विरोध में हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. प्रदेश के हर ब्लॉक से कम से कम पांच हजार लोगों व पूरे प्रदेश से साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर करवाकर इसे राष्ट्रपति को भेजा जाएगा.

कांग्रेस प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों का डट कर विरोध किया जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का किसानों और मजदूरों के लिए अन्याय व तानाशाही निर्णय सहन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार धीरे-धीरे निजीकरण की तरफ जा रही है और देश को निजी हाथों में बेचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए देश के मजदूरों व किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है.

वीडियो.

वहीं, हाथरस मामले की निंदा करते हुए प्रदेश महासचिव रजनीश किमटा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में गुंडाराज चलाया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरिया के राष्ट्रपति की तरह तानाशाही रवैया भारत में अपना रहे हैं.

उन्होंने कहा कि हाथरस में दलित बेटी के साथ दुष्कर्म व हत्या जैसी निंदनीय घटना के बाद उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी व प्रियंका गांधी कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ जो बदसलूकी की गई है, कांग्रेस पार्टी उसे बर्दाश्त नहीं करेगी. वहीं, 10 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी जिला मंडी में कृषि कानूनों के विरोध में राज्यस्तरीय सम्मेलन करेगी. इसमें प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता, किसान, बागवान व मजदूर भाग लेंगे.

पढ़ें:अटल टनल में 15 बुजुर्गों ने किया पहला सफर, पीएम ने बस को दिखाई हरी झंडी

ABOUT THE AUTHOR

...view details