हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में सीमेंट फैक्ट्रियों के विवाद को जल्द से जल्द सुलझाए सरकार: संजीव गुलेरिया - कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता संजीव गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता संजीव गुलेरिया ने सोमवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि प्रदेश में चल रहे सीमेंट फैक्ट्रियों के विवाद को जल्द सुलझाया जाए. (Congress spokesperson Sanjeev Guleria)

Congress spokesperson Sanjeev Guleria
Congress spokesperson Sanjeev Guleria

By

Published : Dec 19, 2022, 10:13 PM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश में चल रहे सीमेंट फैक्ट्रियों के विवाद को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जल्द से जल्द सुलझाएं और बेरोजगारों व ट्रांसपोर्टरों के हक में फैसला सुनाएं. इसके साथ ही प्रदेश में उद्योगों की मनमानी और तानाशाही पर भी कांग्रेस की सरकार रोक लगाए. यह आग्रह हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता संजीव गुलेरिया ने सोमवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार से किया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को प्रदेश की जनता के द्वारा दिए गए बहुमुल्य समर्थन के लिए लोगों का आभार जताया. (Congress spokesperson Sanjeev Guleria)

उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के हाल ही के दिनों में लिए गए फैसले जनहित और प्रदेश हित से जुड़े हुए हैं और आगामी समय में भी इसी प्रकार के निर्णय जनता के पक्ष में लेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जल्द प्रदेश में बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मनमानी को समाप्त करने के लिए कोई ठोस कदम उठाएंगे. वहीं, संजीव गुलेरिया ने कहा कि मंडी में कांग्रेस की हार बहुत कम मार्जिन से हुई है जिसको लेकर समीक्षा जल्द की जाएगी. (cement factories controversy in himachal)

उन्होंने कहा कि मंडी के विकास में किसी प्रकार की कमी न रखने की बात खुद सीएम ने कही है, जिसे कांग्रेस हर हाल में पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि मंडी की जनता को हताश होने की आवश्यकता नहीं है. सीएम सुखविंदर सिंह पूरे प्रदेश में समान व समग्र विकास करवाएंगे. संजीव ने कहा कि बदले कि भावना से कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा. लेकिन पूर्व सरकार ने आनन फानन में जो फैसले और कार्य जाते समय किए हैं उनकी समीक्षा की जाएगी. वहीं, एक सवाल के जवाब में संजीव गुलेरिया ने कहा कि अनिल शर्मा व आश्रय शर्मा पूर्व में कांग्रेस में रहे हैं और वह मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:क्रिसमस और न्यू ईयर पर शिमला में ये रहेगा ट्रैफिक प्लान, शहर में 106 जवान संभालेंगे मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details