मंडी:हिमाचल प्रदेश में चल रहे सीमेंट फैक्ट्रियों के विवाद को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जल्द से जल्द सुलझाएं और बेरोजगारों व ट्रांसपोर्टरों के हक में फैसला सुनाएं. इसके साथ ही प्रदेश में उद्योगों की मनमानी और तानाशाही पर भी कांग्रेस की सरकार रोक लगाए. यह आग्रह हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता संजीव गुलेरिया ने सोमवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार से किया. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को प्रदेश की जनता के द्वारा दिए गए बहुमुल्य समर्थन के लिए लोगों का आभार जताया. (Congress spokesperson Sanjeev Guleria)
उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के हाल ही के दिनों में लिए गए फैसले जनहित और प्रदेश हित से जुड़े हुए हैं और आगामी समय में भी इसी प्रकार के निर्णय जनता के पक्ष में लेगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जल्द प्रदेश में बड़े-बड़े उद्योगपतियों की मनमानी को समाप्त करने के लिए कोई ठोस कदम उठाएंगे. वहीं, संजीव गुलेरिया ने कहा कि मंडी में कांग्रेस की हार बहुत कम मार्जिन से हुई है जिसको लेकर समीक्षा जल्द की जाएगी. (cement factories controversy in himachal)