मंडी: जिला मंडी में करसोग ब्लॉक कांग्रेस की समीक्षा बैठक 2 फरवरी को आयोजित होगी. इसमें पंचायतीराज संस्थाओं के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की हार सहित संगठन को मजबूत करने पर चर्चा होगी.
आपसी गुटबाजी को दूर करने पर होगी चर्चा
बैठक की अध्यक्षता करसोग कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र शर्मा करेंगे. ब्लॉक कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को इस बारे में सूचना दी जा रही है. पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव खत्म होने के बाद आयोजित हो रही ये बैठक कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसमें कांग्रेस के खराब प्रदर्शन सहित भविष्य में कैसे पार्टी के भीतर आपसी गुटबाजी को दूर किया जा सके, इस बारे में विचार विमर्श किया जाएगा.
कार्यकताओं से लिए जाएंगे सुझाव
बता दें कि हाल ही में पंचायतीराज संस्थाओं के लिए संपन्न हुए चुनाव में ब्लॉक कांग्रेस संगठन फील्ड में कार्य करते हुए नजर नहीं आया. यहां तक कि ब्लॉक कांग्रेस के दोनों ही गुटों के लोग पार्टी समर्थित उम्मीदवार को जीताने के लिए फील्ड में नहीं उतरे. कई जगहों पर तो पार्टी समर्थित प्रत्याशियों हो हराने के लिए अंदरखाने के काम की भी सूचना मिली है. जिसका खामियाजा कांग्रेस को हार के रूप में भुगतना पड़ा है. करसोग में कार्यकर्ताओं का भी मनोबल टूटा है. ऐसे में पार्टी को संजीवनी देने के लिए प्रभारी खुद बैठक में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं. ताकि कांग्रेस के बीच आपसी टकराव को खत्म कर आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन को सुधारा जा सके. यही नहीं संगठन को नई ऊर्जा देने के लिए कार्यकताओं से भी सुझाव लिए जाएंगे.
कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की हार की समीक्षा
करसोग कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि 2 फरवरी को समीक्षा बैठक होगी. इस बारे में ब्लॉक कांग्रेस को सूचित किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इस बैठक में पंचायतीराज संस्थाओं में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों की हार को लेकर समीक्षा की जाएगी. इसके अलावा आने वाले समय में पार्टी के प्रदर्शन में और अधिक सुधार हो, इस बारे में भी विचार विमर्श होगा.
ये भी पढे़ं-मंडी में मुख्यमंत्री संवाद कक्ष का उद्घाटन करेंगे सीएम जयराम, सुनेंगे जनसमस्याएं