मंडीःशुक्रवार को मंडी नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता व मंडी नगर निगम चुनाव प्रचार अभियान समिति के चेयरमैन ठाकुर कौल सिंह ने कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी किया.
कौल सिंह ठाकुर ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि प्रदेश सरकार ने जिन ग्रामीण क्षेत्रों को विरोध के बाद भी नगर निगम में शामिल किया है, उन्हें साल 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने पर नगर परिधि से बाहर किया जाएगा. उन्होंने इस मौके पर मंडी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत का भी दावा किया.
कौल सिंह का सरकार पर वार
वरिष्ठ कांग्रेस नेता कौल सिंह ने कहा कि नगर निगम की परिधि में आए ग्रामीण क्षेत्रों में जब तक स्ट्रीट लाइट, सड़क, सीवरेज इत्यादि की सुविधा नहीं मिल जाती, तब तक उनसे कोई भी टैक्स नहीं लिया जाएगा. प्रेसवार्ता के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कौल सिंह ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर जुबानी हमला बोला है.
'लोगों को गुमराह कर रहे मुख्यमंत्री'
कौल सिंह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को घेरते हुए कहा कि सीएम ने इस बार अपना चौथा बजट पेश किया, लेकिन धरातल पर कहीं भी काम नहीं हो रहे हैं. चुनावी घोषणा पत्र में बीजेपी विकास कार्यों की बात कर रही है, वह सब कांग्रेस पार्टी की देन है. अब मुख्यमंत्री लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के भी आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़े:नगर निगम चुनाव में दावों और वादों का खेल शुरू, समस्याओं के समाधान की बात कर रहे उम्मीदवार