हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन उल्लंघन के आरोपों का MP रामस्वरूप ने दिया जवाब - मंडी संसदीय सीट

बीजेपी सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कांग्रेस की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताया है.

Congress raised question on  BJP MP
कांग्रेस ने मांगी भाजपा सांसद के नमूनों की जांच व FIR

By

Published : Apr 17, 2020, 8:05 AM IST

मंडी: लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच मंडी जिला से भाजपा सांसद राम स्वरूप शर्मा के दिल्ली से अपने घर जोगिंद्रनगर आने पर कांग्रेस नेता आश्रय शर्मा ने सवाल उठाए हैं. आश्रय शर्मा ने एक बयान में कहा है कि सांसद ने सत्ता का दुरुपयोग करके हिमाचल में प्रवेश किया है.

आश्रय शर्मा का कहना है कि अगर सांसद अनुमति के साथ आए तो फिर प्रदेश की सीमाओं पर क्वारंटाइन क्यों नहीं हुए, जबकि सभी के लिए सरकार ने यही नियम बना रखा है. एक तरफ जहां आम आदमी केंद्र और राज्य सरकारों के फैसलों की पालन करते हुए जहां हैं वहीं पर रह रहे हैं तो फिर सांसद को वापस जोगिंद्रनगर आने की ऐसी कौन सी जल्दी आन पड़ी कि वह लॉकडाउन के बीच दिल्ली से यहां पहुंच गए.

रामस्वरूप ने दिया जवाब

सांसद राम स्वरूप शर्मा ने कांग्रेस की तरफ से लगाए जा रहे आरोपों को निराधार बताया है. सांसद राम स्वरूप शर्मा का कहना है कि वह दिल्ली से अनुमति के साथ अपने संसदीय क्षेत्र में आए हैं, क्योंकि वह यहां के चुने हुए प्रतिनिधि हैं और इस स्थिति में उनका यहां होना जरूरी है. उन्होंने बताया कि वह जोगिंद्रनगर पहुंचते ही पार्टी कार्यालय के एक कमरे में क्वारंटाइन हो गए हैं और किसी से नहीं मिल रहे हैं.

सांसद ने बताया कि 11 अप्रैल को वह दिल्ली से जोगिंद्रनगर पहुंचे थे और तब से किसी से नहीं मिले क्योंकि वह नियमों का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग ऐसी स्थिति में भी ओछी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे जबकि इस स्थिति में सभी को साथ मिलकर चलने की जरूरत है.

आश्रय शर्मा ने मंडी संसदीय सीट से रामस्वरूप के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें आश्रय की करारी हार हुई थी. राम स्वरूप शर्मा को ऐतिहासिक जीत मिली थी. चुनाव के बाद से दोनों नेताओं के बीच ऐसी जुबानी जंग शुरू हुई है जो अभी तक जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details