मंडी में कांग्रेस का प्रदर्शन. मंडी:ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के आवाहन आह्वान पर आज पुरे देश में कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र सरकार व अडानी समूह के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि अडानी समूह की कंपनियों ने एलआईसी और एसबीआई का हजारों करोड़ रुपया निवेश किया है. धरना प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी अडानी समूह के हजारों करोड़ की सार्वजनिक संपत्ति, खातों में घोटाले व गड़बड़ी की जांच कराने की मांग कर रही है.
इसी कड़ी में मंडी जिले में भी कांग्रेस कमेटी द्वारा केंद्र सरकार व अडानी समूह के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की गई. कांग्रेस कमेटी ने जिला अध्यक्ष प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में एलआईसी व एसबीआई बैंक के बाहर यह धरना प्रदर्शन किया. इस मौके पर कांग्रेस पार्टी ने धरना प्रदर्शन के दौरान देश की संपत्ति को चंद मित्रों को लुटाने के गंभीर आरोप केंद्र की मोदी सरकार पर लगाए हैं.
कांग्रेस का अडानी समूह के खिलाफ आज देशव्यापी प्रदर्शन. धरना प्रदर्शन के उपरांत मीडिया से रूबरू होते हुए पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि अडानी समूह ने स्टॉक मार्केट में हेराफेरी की है. उन्होंने अडानी समूह पर एलआईसी व एसबीआई के लाखों करोड़ों रुपए हड़पने के भी आरोप लगाए. कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि धरना प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस पार्टी एलआईसी व एसबीआई को बचाने की कोशिश कर रही है, जबकि केंद्र की मोदी सरकार अडानी समूह को बचाने में लगी हुई है.
मंडी में अडानी समूह और केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन. पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र के मोदी सरकार संसद में इस विषय पर चर्चा करने में आनाकानी कर रही है. जिससे जाहिर होता है कि दाल में कुछ काला है और इसकी जिम्मेदार केंद्र की मोदी सरकार है. केंद्र सरकार व अडानी समूह के कारण आज निवेशकों का हजारों करोड़ रुपये डूबने की कगार पर है. इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस कमेटी महासचिव चेतरामराम ठाकुर, पूर्व विधायक सोहनलाल ठाकुर, पूर्व प्रत्याशी चंपा ठाकुर, मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के सभी ब्लॉक अध्यक्षों सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
कुल्लू में भारी बारिश के बीच कांग्रेस ने किया प्रदर्शन. कुल्लू में अडानी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन- जिला कुल्लू में भी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा ढालपुर में एसबीआई बैंक के बाहर केंद्र सरकार और अडानी समूह के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारी बारिश में सड़कों पर उतरकर यह प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से मांग रखी कि अडानी समूह के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए और जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन किया जाए.
ये भी पढ़ें:अडानी समूह के खिलाफ शिमला में कांग्रेस का हल्ला बोल, SBI बैंक के बाहर किया प्रदर्शन