हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए कांग्रेस ने कसी कमर, मंडी के बाद अब शिमला संसदीय क्षेत्र में पार्टी तैयार करेगी रणनीति - kuldeep rathore

कांग्रेस पार्टी शिमला में 12 अप्रैल को आम सभा का आयोजन करेगी. बैठक में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह, शिमला संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के उम्मीदवार धनी राम शांडिल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.

कुलदीप राठौर

By

Published : Apr 11, 2019, 3:21 AM IST

Updated : Apr 11, 2019, 3:34 AM IST

मंडी: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए कांग्रेस ने कमर कस ली है. बुधवार को मंडी में आम सभा करने के बाद अब कांग्रेस शिमला, कांगड़ा और हमीरपुर में बैठक कर लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेगी.

कुलदीप राठौर

कांग्रेस पार्टी शिमला में 12 अप्रैल को आम सभा का आयोजन करेगी. बैठक में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी रजनी पाटिल, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, सह प्रभारी गुरकीरत सिंह, शिमला संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के उम्मीदवार धनी राम शांडिल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. बैठक सुबह 11 बजे शुरू होगी. वहीं, कांग्रेस पार्टी 14 अप्रैल को हमीरपुर ओर 15 अप्रैल को कांगड़ा में आम सभा का आयोजन करेगी. इन आम सभाओ में कांग्रेस लोकसभा चुनाव में प्रचार को लेकर रणनीति बनाएगी.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि मंडी में आम सभा का आयोजन किया गया है, जिसमें मंडी संसदीय क्षेत्र के सभी नेता शामिल हुए और कांग्रेस एकजुट दिखी. इस आम सभा में पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह और उनके बेटे विक्रमादित्या भी शामिल हुए और उन्होंने आश्रय शर्मा के लिए चुनाव प्रचार करने का संकल्प किया.

वहीं, 12 अप्रैल को कांग्रेस पार्टी शिमला में भी आम सभा करेगी, जिसमें कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं के साथ पार्टी पदाधिकारी शिरकत करेंगे. राठौर ने इस दौरान कहा कि इन आम सभाओं में चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है. पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनावी प्रचार तेज करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके लिए वरिष्ठ नेताओं के सुझाव भी लिए जा रहे हैं.

राठौर ने शिमला संसदीय क्षेत्र में होने वाली आम सभा में सभी जिला अध्यक्षों, उपाध्यक्षों, महासचिव, ब्लॉक अध्यक्ष, सभी विभागों के अध्यक्ष , युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस के साथ पार्टी के अन्य संगठनों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Apr 11, 2019, 3:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details