करसोग: हिमाचल प्रदेश में 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार थम गए हैं. चुनाव प्रचार थमने से पहले कांग्रेस के प्रभारी विनय कुमार ने तत्तापानी, शाकरा व डवारु में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. विनय कुमार ने महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा पर निशाना साधा.
कांग्रेस प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि मंडी संसदीय सीट से लोगों ने पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को जीताने का मन बना लिया है. ऐसे में करसोग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को भारी बढ़त मिलेगी. इस स्थिति को भांपकर प्रदेश की भाजपा सरकार घबरा गई है. तभी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को करसोग में दूसरी बार चुनावी जनसभा को संबोधित करना पड़ा.
विनय कुमार ने कहा कि सरकार महंगाई को लेकर कोई बात नही कर रही है, जबकि कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी, सड़क, बिजली व पानी जैसे मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही है. हालत ये है कि महंगाई से परेशान भाजपा के लोगों ने भी प्रतिभा सिंह को वोट देने का मन बना लिया है. भाजपा यहां के लोगों के मुद्दों को न उठाकर भटका रही है. इसका उदाहरण केंद्रीय विद्यालय है, जिसके खोलने की घोषणा खुद केंद्रीय मंत्री ने करसोग में की थी, लेकिन हैरानी की बात है कि आज तक घोषणा फाइलों से बाहर नहीं निकल सकी.