हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकार पर चहेतों को प्राथमिकता देने का आरोप, कांग्रेस नेता बोले- हिमाचल में चल रहा जंगलराज - जयराम सरकार पर आरोप

सुंदरनगर के पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर अपने चहेतों को प्राथमिकता देने के आरोप के आरोप लगाए हैं. सोहन लाल ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग सुंदरनगर मंडल पर आरोप लगाया कि विभाग द्वारा टेंडर आयोजित किए गए, लेकिन टेंडर फार्म मात्र राजनीतिक चहेतों को दिए गए.

Sohan Lal thakur on himachal government
सोहन लाल ठाकुर, पूर्व विधायक, सुंदरनगर.

By

Published : Nov 3, 2020, 4:57 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं सीपीएस सोहन लाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर पक्षपात के आरोप लगाए हैं. सीपीएस सोहन लाल ठाकुर का कहना है कि नियमों को ताक पर रखकर अधिकारी नेताओं के दबाव में कार्य कर रहे हैं और बीजेपी सरकार के दौर में जंगलराज चल रहा है.

एआईसीसी के सदस्य सोहन लाल ठाकुर ने लोक निर्माण विभाग सुंदरनगर मंडल पर आरोप लगाया कि विभाग द्वारा टेंडर आयोजित किए गए, लेकिन टेंडर फार्म मात्र राजनीतिक चहेतों को दिए गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के इशारे पर लोक निर्माण विभाग नियमों धज्जियां उड़ाने पर उतर आया है. उन्होंने कहा कि टेंडरिंग प्रक्रिया की पारदर्शिता को दरकिनार किया जा रहा है.

वीडियो.

सोहन लाल ने आरोप लगाया है कि सुंदरनगर के लोक निर्माण विभाग के अधिषाशी अभियंता ने टेंडर फार्म देने में आनाकानी की. इतना ही नहीं कई टेंडर फॉर्म जमा करने में एफडीआर के आरोप लगाए हैं, जबकि चहेतों के टेंडर जमा किए गए हैं. उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी अपनी कार्यशैली सुधारें और बिना किसी दबाव से कार्य नहीं करती तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details