मंडी:अटल रोहतांग टनल को लेकर प्रदेश में हो रही राजनीति ने एक और नया मोड़ ले लिया है. हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने मंडी में कहा कि रोहतांग अटल टनल की योजना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने बनाई थी और इसका शिलान्यास का पत्थर सोनिया गांधी ने रखा था.
हिमाचल कांग्रेस प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल टनल का श्रेय स्वयं लेने के लिए सोनिया गांधी के नाम के शिलान्यास पत्थर को भी हटा दिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर अटल टनल रोहतांग में सोनिया गांधी के नाम का शिलान्यास पत्थर भी रखा जाएगा.
वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरते हुए कहा कि अटल रोहतांग टनल के उद्घाटन के मौके पर भी स्वयं ही अटल टनल के निरीक्षण को चले गए. उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर को भी जीप में नहीं बिठाया गया जिससे साफ झलकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल का श्रेय स्वयं ही ले रहे हैं.
किसान सम्मेलन में सभी कांग्रेसी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि अटल टनल पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी व पूर्व मंत्री पंडित सुखराम और कांग्रेस पार्टी का प्रोजेक्ट था, इस प्रोजेक्ट को मोदी सरकार के समय में पूरा किया गया.