मंडी:सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी के नेरचौक मेडिकल कॉलेज में ओपीडी प्रभावित होने से हजारो लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अस्पताल में फ्लू, कैंसर और आपात सेवाओं के साथ मात्र कोविड-19 के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अस्पताल में हर रोज 1000 से अधिक मरीज उपचार करने के लिए पहुंचते थे, लेकिन अब उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने इस पर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज नेरचौक में सामान्य ओपीडी बंद होने से कुल्लू, मंडी, बिलासपुर व इसके साथ लगते जिलों के हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं. इसकी कीमत विभिन्न जिले के लोगों को चुकानी पड़ रही है. उन्होंने मेडिकल कॉलेज से डेडिकेटेड कोविड-19 सेंटर हटाकर यहां ओपीडी बहाल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में बंद की गई ओपीडी के कारण लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ और अन्य बाहरी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है.